नई दिल्ली। देशभर के प्रमुख बाजारों में आज गेहूं की कीमतों मेंं 20 से 30 रुपये प्रति क्विंटल का सुधार आया। व्यापारियों का मानना है कि आगे भाव में और तेजी आयेगी। गेहूं की कीमतें दिल्ली में शाम को बढ़कर 1,900 रुपये प्रति क्विंटल हो गए, इसमें 30 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई।
राजकोट और कानपुर में आज मिल क्वालिटी गेहूं की कीमतों में 10 से 20 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई, जबकि राजस्थान की मंडियों में मिलाजुला रुख देखा गया। कोटा और बूंदी मंडियों में मिल क्वालिटी गेहूं की कीमतों में वृद्धि हुई, लेकिन बारां में दाम घट गए। माना जा रहा है कि खराब मौसम के कारण गेहूं की आवक प्रभावित होने से भाव में तेजी आई है, ऐसे में मौसम साफ होने के बाद भी आवक कम रही तो मौजूदा कीमतों में और तेजी आयेगी।
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने ओएमएसएस के तहत बिक्री के लिए एफएक्यू गेहूं (सीजन 2019-20) के लिए 2080 रुपये प्रति क्विंटल (एक्स-लुधियाना) भाव तय किया हुआ है जबकि केंद्र सरकार ने रबी विपणन सीजन 2021-22 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 50 रुपये बढ़ाकर 1,975 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है।
05 जनवरी 2021
गेहूं की कीमतों में आया सुधार, आगे भाव में और भी तेजी का अनुमान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें