कुल पेज दृश्य

06 जनवरी 2021

गेहूं की कीमतों में तेजी जारी, मध्य फरवरी तक दाम तेज रहने का अनुमान

नई दिल्ली। उत्पादक राज्यों की मंडियों में बुधवार को गेहूं की कीमतों में तेजी जारी रही। आवक कम होने के साथ ही मिलों की मांग बढ़ने से गेहूं के भाव में मजबूती बनी हुई है। व्यापारियों के अनुसार गेहूं के भाव में मध्य फरवरी तक नई फसल की आवक बनने से पहले और भी तेजी बनने की उम्मीद है।
बरेली में गेहूं की कीमतों में 60 रुपये की तेजी आकर भाव 1790-1800 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इसी तरह से भोपाल में गेहूं के भाव में 50 रुपये प्रति क्विंटल की और कानपुर और दिल्ली में 30-30 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई। इंदौर में गेहूं के दाम 25 रुपये प्रति क्विंटल तेज हुए। उधर राजस्थान की मंडियों में गेहूं के भाव में मिलाजुला रुख रहा, जहां मिल क्वालिटी में सुधार नहीं हुआ, लेकिन डुप्लीकेट शरबती गेहूं में तेजी आई। व्यापारियों के अनुसार, गेहूं की कीमतों में वृद्धि जारी रहेगी क्योंकि आवक कम हो रही है और मिलर्स की मांग अच्छी बनी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: