कुल पेज दृश्य

28 जनवरी 2021

बर्मा में अरहर तेज, घरेलू बाजार में उड़द, चना, मूंग और मसूर नरम

नई दिल्ली। नेपाल की खरीद के कारण लेमन अरहर (लिंके वैरायटी) बर्मा के दलहन मार्केट में बुधवार को 10 डॉलर मजबूत होकर 690 डॉलर प्रति टन हो गई। इसी तरह राजमा के भाव भारत की खरीद के कारण 20 से 50 डॉलर प्रति टन तक बढ़ गए।

चेन्नई में लेमन अरहर के दाम 6,150 रुपये और मुंबई में 5,900 रुपये प्रति क्विंटल रहे। इंदौर में अरहर के भाव 5,200 से 5,700 रुपये और सोलापुर में 5,500 से 6,275 रुपये प्रति क्विंटल रहे।

दिल्ली में राजस्थानी चना के दाम आज 4,675 रुपये प्रति क्विंटल रहे, जबकि मध्य प्रदेश के चना के भाव में 25 रुपये का मंदा आकर भाव 4,625 रुपये प्रति क्विंटल रहे।

आयातित हाजिर स्टॉक कम होने के बावजूद भी दाल मिलों की खरीद कमजोर होने से बुधवार को चेन्नई और दिल्ली बाजार में बर्मा उड़द की कीमतों में 75 से 100 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, बर्मा उड़द एफएक्यू के दाम मिलों की खरीद से चुनिंदा बाजारों में 50 रुपये प्रति क्विंटल तक तेज हुए। दाल मिलों की कमजोर मांग के बीच लातूर और गुंटूर में नई घरेलू उड़द में क्वालिटीनुसार 100-150 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई।

बर्मा में एफएक्यू-एसक्यू उड़द में मिलाजुला रुख रहा। भारत के खरीदार निचले भाव पर खरीद में दिलचस्पी ले रहे थे। कंटेनरों की किल्लत होने के कारण इसके भाड़े में बढ़ोतरी रही। एक स्थानीय कारोबारी के अनुसार, इनडायरेक्टर वैसेल के जरिये भारत (चेन्नई) को 15,000-20,000 टन उड़द की लदान होने की संभावना है। एक डायरेक्टर वैसेल 31 जनवरी के आसपास भारत पहुंचने की संभावना है। इसमें करीब 6,000 टन माल होने की संभावना है।

दाल मिलों की कमजोर मांग से कनाडा की मसूर के भाव मुंबई, कोलकाता, कांडला, हजीरा और मुंद्रा बंदरगाह पर तथा आस्ट्रेलियाई मसूर के भाव मुंबई में बुधवार को स्थिर बने रहे। देसी मसूर के भाव मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के प्रमुख बाजारों में मिलों की कमजोर मांग से 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल घट गए। दिल्ली में कनाडा और मध्य प्रदेश के लाईन की मसूर की कीमतों में 50-150 रुपये की गिरावट आकर भाव 5,150 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

दिल्ली में मूंग की कीमतों में 50 रुपये का मंदा आकर भाव 5,125 से 5,150 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

कोई टिप्पणी नहीं: