नई दिल्ली। राजस्थान को छोड़ अन्य प्रमुख उत्पादक राज्यों की मंडियों में गुरूवार को भी गेहूं की कीमतों में तेजी जारी रही। दिल्ली में गेहूं के दाम बढ़कर 1915 से 1920 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गए। हैदराबाद में राजस्थान लाइन के गेहूं के दाम 2140 से 2150 रुपये, यूपी लाईन के 2100 3पये और पंजाब लाइन के 2060 रुपये प्रति क्विंटल हो गए, तथा इनमें 10 से 50 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई।
दिल्ली के लारेंस रोड़ पर मिल क्वालिटी गेहूं के दाम में 20 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आकर भाव 1915 से 1920 रुपये प्रति क्विंटल हो गए जबकि दैनिक आवक 7,000 बोरियों की हुई। उत्तर भारत के राज्यों में आज बारिश तो नहीं हुई, लेकिन मौसम अभी भी खराब बना हुआ है। बंगलोर में मिल क्वालिटी गेहूं के दाम आज 2155 से 2255 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे, जबकि विशाखापटनम में 2150 रुपये प्रति बोले गए।
07 जनवरी 2021
गेहूं की कीमतों में तेजी जारी, स्टॉकिस्टों की कमजोर बिकवाली और बढ़ेंगे दाम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें