नई दिल्ली। स्थानीय मिलों की कमजोर मांग से मंगलवार को दिल्ली के नया बाजार में बर्मा की अरहर और उड़द की कीमतों में गिरावट दर्ज की। जबकि काबुली चना, चीन की राजमा और मोठ की कीमतों में तेजी दर्ज की गई।
सुप्रीम कोर्ट ने तीन कृषि कानूनों को लागू करने पर रोक लगा दी है, और गतिरोध का हल निकालने के लिए किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच बातचीत करने के लिए एक समिति का गठन किया है।
बर्मा की नई लेमन अरहर की कीमतों में आज दिल्ली में 75 रुपये का मंदा आकर भाव 5,800-5,850 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। इसी तरह, चेन्नई से जनवरी डिलीवरी के लिए अरहर की कीमतों में 100 रुपये की गिरावट आकर भाव 5,500 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गए। अफ्रीका की अरहर का स्टॉक ज्यादा होने से कीमतों पर दबाव बना हुआ है, जबकि बाजार में नई फसल की आवक बढ़ रही है, तथा सरकार पुरानी अरहर की लगातार बिकवाली कर रही है। 11 जनवरी, 2021 को कर्नाटक में नेफेड ने 5,550-5,563 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 5,070 टन खरीफ 2019 की अरहर की निविदा को मंजूरी दी।
बर्मा उड़द एफएक्यू और एफक्यू की कीमतों में आज दिल्ली में 25-50 रुपये की गिरावट आकर भाव क्रमश: 7,300-7,325 रुपये और 8,300 रुपये प्रति क्विंटल रह गए, अन्य बाजारों में गिरावट आने के साथ ही दाल में ग्राहकी कमजोर होने से भाव में नरमी आई है, जबकि आयातित उड़द का हाजिर स्टॉक कम है तथा मिलों को एफएक्यू का माल नहीं मिल रहा है।
मुंबई, कोलकाता, हजीरा, मुंद्रा और कांडला बंदरगाह पर कनाडा की क्रिमसन मसूर के साथ ही मुंबई और कोलकाता के बाजारों में ऑस्ट्रेलिया मसूर के दाम मंगलवार को स्थिर बने रहे। मध्य प्रदेश के प्रमुख बाजारों में खरीद कमजोर होने के कारण देसी मसूर की कीमतों में क्वालिटीनुसार 25-100 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई।
महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और इंदौर लाईन के काबुली चना में स्थानीय मिलों की मांग बढ़ने से 100 से 400 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई। व्यापारियों के अनुसार हाल ही में मध्य प्रदेश और महराष्ट्र खराब मौसम और बारिश होने से फसल को नुकसान होने की आशंका है।
चीन की चित्रा राजमा में स्थानीय खरीद बढ़ने से मंगलवार को दिल्ली में 400 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई, जबकि मद्रास लाईन की चित्रा सॉर्टेक्स और शर्मिला छोटी किस्म के साथ-साथ पूना लाईन की सॉर्टेक्स किस्म की राजमा की कीमतें स्थिर बनी रही।
मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से दिल्ली में राजस्थान की मोठ के भाव में भी तेजी दर्ज की गई।
नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) पर जनवरी डिलीवरी के वायदा अनुबंध में 65 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई, जबकि मार्च वायदा अनुबंध में भाव में 64 रुपये प्रति क्विंटल का मंदा आया।
12 जनवरी 2021
दिल्ली में अरहर और उड़द में मंदा, काबूली चना, मोठ और राजमा में तेजी, एमपी में मसूर मंदी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें