कुल पेज दृश्य

11 जनवरी 2021

बर्ड फ्लू का डर, उत्तर भारत में बिनौला की कीमतों में सुधार, कपास खली में मंदा

नई दिल्ली। हरियाणा के साथ ही राजस्थान में सोमवार को बिनौला की कीमतों में सुधार आया जबकि कपास खली की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। पंजाब की मंडियों में बिनौला के दाम स्थिर बने रहे।  व्यापारियों के अनुसार 9 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने से कपास खली की मांग प्रभावित होने का डर है जिससे कपास खली की कीमतों दबाव बना हुआ है।  

हरियाणा के आदमपुर में सोमवार को बिनौला के एक्स फैक्ट्री भाव 25 रुपये बढ़कर 2900 से 2925 रुपये प्रति क्विंटल हो गए, जबकि इस दौरान कपास खली के भाव में 20 रुपये की गिरावट भाव 2280 से 2340 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। ऐलनाबाद और सिरसा में आज बिनौला के भाव में 30 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमशः 3090 रुपये और 3010 रुपये प्रति क्विंटल हो गए, जबकि कलवानी में इसके भाव 20 रुपये बढ़कर 3000 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। कैथल में बिनौला के भाव 2670 रुपये और फतेहाबाद में 2970 रुपये प्रति क्विंटल हो गए तथा इनमें 20 रुपये की तेजी आई। राजस्थान की अलवर में बिनौला के भाव 25 रुपये बढ़कर 2675 रुपये और जोधपुर में 30 रुपये बढ़कर 2880 से 2930 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। पंजाब के भटिंडा और अबोहर में सोमवार को बिनौला के दाम क्रमशः 2975 से 3025 रुपये तथा 2975 से 3025 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।  

हरियाणा के कैथल में सोमवार को कपास खली के भाव में 20 रुपये का मंदा आकर दाम 2500 से 2680 रुपये, उचाना में 20 रुपये घटकर 2480 से 2590 रुपये और नरवाना में 30 रुपये घटकर 2570 से 2580 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। राजस्थान के शादुलशहर में कपास खली के दाम 30 रुपये घटकर 2270 से 2290 रुपये प्रति क्विंटल रह गए जबकि गजसिंहपुर में 2390 से 2440 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।

राजस्थान के खैरथल में सोमवार को बिनौला के भाव 25 रुपये बढ़कर 2600 से 2650 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। व्यापारियों के अनुसार देश के 9 राज्यों में बर्ड फ्लू फैलने से पोल्ट्री उद्योग की मांग में कमी आने का डर है, जबकि वायदा में दाम घटने का असर भी हाजिर बाजार में कपास खली की कीमतों पर पड़ा है।

कोई टिप्पणी नहीं: