कुल पेज दृश्य

01 फ़रवरी 2021

दिल्ली में अरहर, उड़द और मसूर की कीमतों में तेजी, चना नरम

नई दिल्ली। स्थानीय दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से सोमवार को दिल्ली के नया बाजार में बर्मा की लेमन अरहर एवं उड़द के साथ के साथ कनाडा और मध्य प्रदेश लाईन की मसूर की कीमतों में तेजी आई।  

केंद्र सरकार ने आज पेश किए बजट 2021 में चना, काबुली चना, मसूर, और मटर पर कृषि बुनियादी ढांचा और विकास उपकर (AIDC) सेस लगा है जोकि दो फरवरी से लागू होगा, हालांकि इससे इनके शुल्क में अंत नहीं आयेगा।

म्यांमार में तख्ता पलट के बाद, सेना का नियंत्रण होने से, बंदरगाह पर  अनिश्चितता बनने से भारत को होने वाले दालों का निर्यात प्रभावित होने की आशंका है।

सब्जियों के दाम सस्ते होने के कारण दालों में थोक के साथ ही खुदरा बाजार में ग्राहकी कमजोर बनी हुई है।

बर्मा की नई लेमन अरहर की कीमतों में दिल्ली में 50 रुपये की तेजी आकर भाव 6,350 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

​मुंबई में लेमन अरहर के दाम 100 रुपये बढ़कर 6,100 रुपये प्रति हो गए।

इसी तरह से चेन्नई से फरवरी डिलीवरी की अरहर की कीमतें 50 रुपये बढ़कर 6050 रुपये प्रति क्विंटल हो गई।

इस दौरान, हरियाणा लाईन की नई अरहर के दाम 50 रुपये बढ़कर 5600 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

बर्मा उड़द एसक्यू और एफएक्यू की कीमतों में 50—50 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आकर भाव क्रमश: 8,850 रुपये और 7,800 रुपये प्रति क्विंटल ​हो गए। चेन्नई और मुंबई में इसकी कीमतों में आये सुधार का असर दिल्ली में देखा गया।

उड़द एफएक्यू के भाव मुंबई में 50 रुपये घटकर 7,500 रुपये और पुरानी के भाव 7,450 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

इसी प्रकार, राजस्थान में (कोटा) की उड़द के साथ-साथ मध्य प्रदेश लाईन की पुरानी नफेड द्वारा खरीदी हुई उड़द की कीमतों में भी 50—50 रुपये की तेजी आकर भाव 7,150-7,200 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

दूसरी ओर, महाराष्ट्र लाईन की नई उड़द का भाव 8,000 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर रहा।
 
दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से मध्य प्रदेश और कनाड़ा की मसूर की कीमतों में क्रमश: 50 और 100 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 5350 रुपये और 5300 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

आयातित स्टॉक ज्यादा होने के साथ ही चालू रबी में बुआई में हुई बढ़ोतरी से मसूर की कीमतों में ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं है।

राजस्थानी चना के भाव दिल्ली में 4,650 रुपये और मध्य प्रदेश के चना के दाल 4,625 रुपये प्रति क्विंटल रहे।

मसूर के दाम दिल्ली में 100 रुपये तेज होकर 5,300 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

मूंंग के भाव 100 रुपये बढ़कर 7,000 से 7,300 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) पर मार्च डिलीवरी वायदा अनुबंध में चना की कीमतें 7 रुपये तेज रही, जबकि अप्रैल वायदा अनुबंध में इसकी कीमतों में 37 रुपये का सुधार आया।

कोई टिप्पणी नहीं: