कुल पेज दृश्य

06 फ़रवरी 2021

बढ़े भाव में दाल मिलों की मांग कमजोर होने से दिल्ली में अरहर और उड़द में मंदा

नई दिल्ली। बढ़ी कीमतों पर स्थानीय दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने से शनिवार को दिल्ली के नया बाजार में अरहर और उड़द की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। बर्मा की नई लेमन अरहर की कीमतों में दिल्ली में मिलों की मांग कमजोर होने से आज 0300 रुपये का मंदा आकर भाव 6,600 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। इस दौरान, हरियाणा लाईन की नई अरहर के दाम 200 रुपये घटकर 6000 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। कर्नाटक लाईन की नेफेड द्वारा खरीदी हुई पुरानी अरहर के दाम दिल्ली में 200 रुपये घटकर 6800 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।


अकोला में दोपहर के बाद अरहर की कीमतों में बिकवाली कम आने से 100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आकर भाव 6,900 से 6,950 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

जानकारों के अनुसार महाराष्ट्र और कर्नाटक में भारी मात्रा में अरहर का स्टॉक हो चुका है इसलिए स्टॉकिस्ट भाव तेज करना चाहते हैं, अतः तेजी आने पर मुनाफावसूली करते रहना चाहिए।

चेन्नई में कीमतों में आई नरमी से दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने से दिल्ली में बर्मा उड़द एफएक्यू और एसक्यू में 100 से 150 रुपये की गिरावट आकर भाव क्रमशः 7750 रुपये और 8850 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

उड़द की कीमतों में तेजी, मंदी बनी रहने का अनुमान है।

कोई टिप्पणी नहीं: