कुल पेज दृश्य

11 फ़रवरी 2021

दाल मिलों की मांग से दिल्ली में अरहर, उड़द एसक्यू और मसूर के भाव तेज

नई दिल्ली। स्थानीय दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से गुरूवार को दिल्ली के नया बाजार में अरहर, उड़द एसक्यू के साथ ही मध्य प्रदेश लाईन की मसूर की कीमतों में तेजी दर्ज की गई।

बर्मा की लेमन अरहर चेन्नई से तैयार हाजिर डिलीवरी में 125 रुपये की तेजी आकर भाव 6,825 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इसी तरह से चेन्नई में अरहर के दाम 50 रुपये बढ़कर 6,600 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। हरियाणा लाईन की नई अरहर की कीमतों में दिल्ली में 50 रुपये की तेजी आकर भाव 6,250 से 6,300 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। कर्नाटक लाईन की नेफेड की खरीदी हुई पुरानी अरहर के दाम भी दिल्ली में 100 रुपये बढ़कर 7,000 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

नीचे दाम पर दाल मिलों की मांग बढ़ने बर्मा उड़द एसक्यू की कीमतों में 50 रुपये की तेजी आकर भाव 8,850 रुपये प्रति क्विंटल हो गए, जबकि एफएक्यू के दाम 7,800 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।

आयातित हाजिर स्टॉक कम होने एवं दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से चेन्नई, कोलकाता और दिल्ली में गुरूवार को बर्मा उड़द की कीमतों में 50 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई। मिलों की सीमित मांग से प्रमुख उत्पादक राज्यों की मंडियों में नई देसी उड़द की कीमतों में क्वालिटीनुसार मिलाजुला रुख रहा।

बर्मा में, उड़द एसक्यू की कीमतें कमजोर रही। स्थानीय व्यापारी के अनुसार, राजनीतिक मुद्दे के कारण हड़ताल के कारण व्यापारिक गतिविधियां सुस्त थी। उड़द की खरीद के लिए खरीदारों की दिलचस्पी तो थी, लेकिन बिकवाल नहीं थे। हड़ताल के कारण बाजार कल से रविवार तक बंद रहेगा।

सूत्रों के अनुसार बर्मा में बंदरगाह पर सामान्य गतिविधियों के साथ ही, बैंकिंग लेन-देन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, लेकिन यह प्रक्रिया काफी धीमी है। बर्मा के मीडिया सूत्रों के अनुसार, 14 से 28 फरवरी तक 14 दिनों के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। इसका असर बैंकिंग लेनदेन पर पड़ेगा।

स्टॉकिस्टों की बिकवाली कम आने एवं दाल मिलों की मांग बढ़ने से मध्य प्रदेश लाईन की मसूर की कीमतों में लगातार तीसरे दिन 25 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमशः 5625 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। कनाडा की मसूर के भाव दिल्ली में आज 5500 से 5550 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।

दाल मिलों की सीमित मांग से मुंबई, कोलकाता, हजीरा, मुंद्रा और कांडला बंदरगाह पर गुरूवार को कनाडा के साथ ही आस्ट्रेलिया की मसूर के भाव मुंबई और कोलकाता बाजारों में स्थिर बने रहे।

घरेलू मसूर के दाम उत्तर प्रदेश के प्रमुख बाजारों जैसे बरेली, बहराइच और ओराई में हाजिर मिलों की मांग बढ़ने से 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल तक तेज हो गए। मध्य प्रदेश के कटनी और अशोकनगर बाजारों में मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने से 100 से 200 रुपये प्रति क्विंटल का क्वालिटीनुसार मंदा आया।  

आयातित स्टॉक की उपलब्धता ज्यादा होने के साथ ही, इस वर्ष बुवाई क्षेत्रफल में बढ़ोतरी और मसूर दाल में उठाव कमजोर होने से कीमतों में ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं है। मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ बाजारों में नई घरेलू मसूर की आवक देखी गई।

चना के भाव दिल्ली के लारेंस रोड़ पर 50 रुपये घटकर राजस्थानी चना के दाम 4,650 रुपये और मध्य प्रदेश के चना के दाम 4,625 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

कोई टिप्पणी नहीं: