नई
दिल्ली। चालू तेल वर्ष 2020-21 (नवंबर-20 से अक्टूबर-21) की पहली तिमाही
नवंबर से जनवरी के दौरान खाद्य एवं अखाद्य तेलों के आयात में 3 फीसदी की
बढोतरी होकर कुल आयात 3,556,153 टन का हुआ है जबकि पिछले तेल वर्ष की पहली
तिमाही में इनका आयात 3,451,313 टन का हुआ था।
साल्वेंट
एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एसईए के अनुसार जनवरी में खाद्य एवं
अखाद्य तेलों के आयात में 8 फीसदी की कमी आकर कुल आयात 1,096,669 टन का हुआ
है जबकि पिछले साल जनवरी में इनका आयात 1,195,812 टन का हुआ था। जनवरी में
खाद्य तेलों का आयात 1,074,635 टन का और अखाद्य तेलों का 22,034 टन का हुआ
है।
एसईए के अनुसार विश्व बाजार में दाम बढ़ने से आयातित खाद्य
तेलों की कीमतों में दिसंबर के मुकाबले जनवरी में बढ़ोतरी हुई है। भारतीय
बंदरगाह पर आरबीडी पामोलीन तेल का भाव दिसंबर में 968 डॉलर प्रति टन था,
जोकि जनवरी में बढ़कर 1,022 डॉलर प्रति टन हो गया। इसी तरह से क्रुड पाम तेल
का भाव जनवरी 2021 में बढ़कर 1,047 डॉलर प्रति टन हो गया, जबकि दिसंबर में
इसका भाव 974 डॉलर प्रति टन था। क्रुड सोयाबीन तेल का भाव दिसंबर के 1,081
डॉलर प्रति टन से बढ़कर जनवरी में 1,121 डॉलर प्रति टन हो गया।
12 फ़रवरी 2021
चालू तेल वर्ष की पहली तिमाही में खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात 3 फीसदी बढ़ा-एसईए
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें