कुल पेज दृश्य

26 फ़रवरी 2021

महाराष्ट्र में 24.67 लाख टन चना के उत्पादन का अनुमान

नई दिल्ली। चालू रबी में महाराष्ट्र में चना का उत्पादन 24.67 लाख टन होने का अनुमान है। राज्य सरकार के कृषि निदेशालय के अनुसार अरहर का उत्पादन 11.78 लाख टन, मूंग 2.26 लाख टन और उड़द का उत्पादन 2.58 लाख टन तथा अन्य दालों का उत्पादन 1.98 लाख टन होने का अनुमान है।

राज्य के ​कृषि निदेशालय के अनुसार राज्य में तिलहनी फसलों में सोयाबीन का उत्पादन 62 लाख टन, मूंगफली का 2.43 लाख टन और तिल का उत्पादन 0.02 लाख टन होने का अनुमान है। कपास का उत्पादन 88.22 लाख गांठ होने का अनुमान है।

चावल का उत्पादन अनुमान राज्य में 31.37 लाख टन, गेहूं का 17.83 लाख टन और ज्वार का उत्पादन 19 लाख टन तथा बाजरा का 8.28 और रागी का उत्पादन 1.07 लाख टन तथा मक्का का उत्पादन 39 लाख टन होने का अनुमान है। 

कोई टिप्पणी नहीं: