कुल पेज दृश्य

22 फ़रवरी 2021

केस्टर सीड का उत्पादन 2.61 फीसदी घटने का अनुमान - एसईए

नई दिल्ली। बुआई में आई कमी से चालू फसल सीजन 2020-21 में केस्टर सीड का  उत्पादन 2.61 फीसदी घटकर 19.02 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि पिछले साल देश में 19.53 लाख टन का उत्पादन हुआ था।

साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एसईए द्वारा जारी अग्रिम अनुमान के अनुसार प्रमुख उत्पादक राज्य गुजरात में चालू फसल सीजन में केस्टर सीड का उत्पादन 16.29 लाख टन होने का अनुमान है जोकि इसके पिछले साल के 16.59 लाख टन से कम है। राजस्थान में केस्टर सीड का उत्पादन 2.35 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि पिछले साल 2.45 लाख टन का हुआ था। आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में केस्टर सीड का उत्पादन लगभग 22 हजार टन और अन्य राज्यों में करीब 15,000 टन होने का अनुमान है।

चालू सीजन में केस्टर सीड की बुआई में 15 फीसदी की कमी आई थी, लेकिन उत्पादकता पिछले साल की तुलना में ज्यादा बैठी है। एसईए के अनुसार केस्टर सीड का तीसरा उत्पादन अनुमान मार्च/अप्रैल में जारी किया जायेगा। एसईए के अनुसार चालू सीजन में औसतन प्रति हेक्टेयर उत्पादकता 2,303 किलोग्राम बैठी है जोकि पिछले साल के 2,007 किलो ग्राम प्रति हेक्टेयर से ज्यादा है।  

कृषि मंत्रालय के अनुसार केस्टर सीड की बुआई 2020-21 में 15 फीसदी घटकर केवल 8,26,120 हेक्टेयर में ही हुई थी जबकि इसके पिछले साल बुआई 9,73,190 हेक्टयेर में हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: