कुल पेज दृश्य

12 फ़रवरी 2021

दाल मिलों अच्छी मांग से दिल्ली चना तेज, उड़द, अरहर और मसूर में नरमी

नई दिल्ली। स्थानीय दाल मिलों की हाजिर मांग बनी रहने से शुक्रवार को दिल्ली के नया बाजार में चना की कीमतों में तेजी दर्ज की गई जबकि उड़द, अरहर और मसूर की कीमतों में नरमी आई।

स्टॉकिस्टों की बिकवाली बढ़ने से दोपहर बार मध्य प्रदेश लाईन की मसूर की कीमतें 25 रुपये घटकर 5625 रुपये प्रति क्विंटल रह गई । आयातित स्टॉक की उपलब्धता ज्यादा होने के साथ ही, इस वर्ष बुवाई क्षेत्रफल में बढ़ोतरी और मसूर दाल में उठाव कमजोर होने से कीमतों में ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं है। मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ बाजारों में नई घरेलू मसूर की आवक देखी गई।

दिल्ली में राजस्थानी चना के दाम 100 रुपये बढ़कर 4,725 से 4,750 रुपये और मध्य प्रदेश के चना के दाम 75 रुपये तेज होकर 4,700 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

बर्मा में लेमन अरहर नई का भाव 750 डॉलर प्रति टन और पुरानी का 690 डॉलर प्रति टन सीएंडएफ रहा। दिल्ली में लेमन अरहर के भाव 50 रुपये घटकर 6,800 रुपये और महाराष्ट्र की अरहर के दाम 50 रुपये घटकर 7,050 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

बर्मा उड़द एफएक्यू का भाव 770 डॉलर प्रति टन और एसक्यू का भाव 950 डॉलर प्रति टन पर स्थिर रहा। चेन्नई में उड़द एफएक्यू के दाम 50 रुपये घटकर 7,600 रुपये और मार्च डिलीवरी के भाव 7,800 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। एसक्यू के दाम भी 50 रुपये घटकर 8,550 रुपये और मार्च डिलीवरी के 8,700 रुपये प्र​ति क्विंटल रह गए।

नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, एनसीडीईएक्स पर मार्च डिलीवरी वायदा अनुबंध में चना की कीमतें 25 रुपये की तेजी आई, जबकि अप्रैल वायदा अनुबंध में इसकी कीमतों में 18 रुपये का सुधार आया।

कोई टिप्पणी नहीं: