कुल पेज दृश्य

19 फ़रवरी 2021

जनवरी में डीओसी का निर्यात 194 फीसदी बढ़ा, दक्षिण कोरिया सबसे बड़ा आयातक

नई दिल्ली। जनवरी में डीओसी के निर्यात में 194 फीसदी की भारी बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 498,060 टन का हुआ है जबकि पिछले साल जनवरी में 169,397 टन का ही निर्यात हुआ था।

साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एसईए के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2020-21 के पहले दस महीनों अप्रैल से जनवरी के दौरान डीओसी का निर्यात 39 फीसदी बढ़कर 2,962,680 टन का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 2,127,635 टन का ही हुआ था।

एसईए के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2020-21 के पहले दस महीनों में डीओसी का निर्यात सबसे ज्यादा दक्षिण कोरिया को 726,667 टन का हुआ, हालांकि यह पिछले वित्त वर्ष की तुलना से 6.24 फीसदी कम है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में दक्षिण कोरिया ने भारत से 775,077 टन डीओसी का आयात किया था। वियतनाम ने चालू वित्त वर्ष के पहले दस महीनों में 390,139 टन, थाइलैंड ने 183,924 टन, यूएसए ने 199,145 टन, ताइवान ने 115,128 टन तथा बंग्लादेश ने 383,637 टन डीओसी का आयात किया है।

दिसंबर के मुकाबले जनवरी में डीओसी की कीमतों में भी तेजी आई है। जनवरी में सोया डीओसी का भाव बढ़कर भारतीय बंदरगाह पर 529 डॉलर प्रति टन हो गया, जबकि दिसंबर में इसका भाव 492 डॉलर प्रति टन था। हालांकि सरसों डीओसी का भाव दिसंबर के 295 डॉलर प्रति टन से घटकर जनवरी में भारतीय बंदरगाह पर 293 डॉलर प्रति टन रह गया।

कोई टिप्पणी नहीं: