नई दिल्ली। स्थानीय दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से बुधवार को दिल्ली के नया बाजार में अरहर के साथ ही मसूर की कीमतों में तेजी दर्ज की गई।
नीचे दाम पर मिलों की मांग बढ़ने और चेन्नई में कीमतों में आए सुधार से, बर्मा की नई अरहर की कीमतों में आज दिल्ली में 100 रुपये की तेजी आकर भाव 6,800 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इसी तरह चेन्नई में अरहर की कीमतों में 150 रुपये की तेजी आकर भाव 6,550 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। हरियाणा लाईन की नई अरहर की कीमतों में 100 रुपये की तेजी आकर भाव 6,200 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए। कर्नाटक लाईन की नेफेड की पुरानी अरहर के दाम भी दिल्ली में 100 रुपये बढ़कर 6,900 से 6,925 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुई।
स्टॉकिस्टों की बिकवाली कम आने एवं दाल मिलों की नीचे दाम पर मांग बढ़ने से कनाडा और मध्य प्रदेश लाईन की मसूर की कीमतों में 75 से 100 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमशः 5,525 रुपये और 5,550 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
मसूर की कीमतों में तेजी को समर्थन इसलिए मिला, क्योंकि मध्य प्रदेश के प्रमुख मसूर उत्पादक क्षेत्रों में बेमौसम मौसम बारिश और ओलों से फसल प्रभावित होने का डर है। मध्य प्रदेश में नई फसल की आवक पर इसका प्रभाव पड़ेगा, साथ ही खड़ी फसल को बेमौसम बारिश से नुकसान होने की आशंका है।
आयातित का हाजिर स्टॉक कम होने के साथ ही दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से बुधवार को चेन्नई और मुंबई में उड़द की कीमतों में 50 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई। इसी तरह से, दाल मिलों की मांग बढ़ने से प्रमुख उत्पादक राज्यों की मंडियों में नई देसी उड़द की कीमतों में क्वालिटीनुसार 100 से 200 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई। बर्मा में, उड़द एफएक्यू और एसक्यू में स्थानीय और निर्यात मांग कमजोर होने से इनके दाम स्थिर बने रहे। हड़ताल के कारण बंदरगाह पर लोडिंग-अनलोडिंग की गतिविधियां बंद रही है।
दिल्ली में राजस्थानी चना के दाम 4,850 रुपये और मध्यप्रदेश के चना के दाल 4,800 रुपये प्रति क्विंटल रहे। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के 18 जिलों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की भविष्यवाणी जारी की है, अत: बारिश या फिर ओले गिरे तो चना की फसल की आवक में देरी के साथ ही क्वालिटी को भी नुकसान होगा। इसलिए भाव बढ़ने की उम्मीद है।
17 फ़रवरी 2021
दाल मिलों की मांग बढ़न से दिल्ली में अरहर एवं मसूर तेज, चना के दाम रुके
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें