नई दिल्ली। स्थानीय दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने से सोमवार को दिल्ली के नया बाजार में अरहर, चना और मसूर के साथ ही उड़द एफएक्यू की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई जबकि राजमा की कीमतों में सुधार आया।
बर्मा लाईन की नई अरहर की कीमतें आज दिल्ली में 6,750 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बनी रही। चेन्नई में अरहर की कीमतों में 50 रुपये का मंदा आकर भाव 6,500 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। हरियाणा लाईन की नई अरहर की कीमतों में 100 रुपये का मंदा आकर भाव 6,100 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए। कर्नाटक लाईन की नेफेड की पुरानी अरहर के दाम भी दिल्ली में 100 रुपये घटकर 6,850 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुई।
चना की कीमतों में 25 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आकर राजस्थान चना के दाम दिल्ली में 4,700 रुपये और मध्य प्रदेश के चना के दाम 4,675 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
मोठ के भाव आज दिल्ली में 50 रुपये बढ़कर 7,300 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
बर्मा उड़द एफएक्यू की कीमतों में आज दिल्ली में 100 रुपये की गिरावट आकर भाव 7,700 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। हाजिर में स्टॉक कम होने के बावजूद भी इसकी कीमतों में गिरावट आई। उड़द एसक्यू के दाम आज दिल्ली में 8,800 रुपये पर स्थिर बने रहे।
आयातित का हाजिर स्टॉक कम होने के बावजूद भी दाल मिलों की मांग घटने से सोमवार को चेन्नई, मुंबई और दिल्ली में बर्मा उड़द की कीमतों में 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल का मंदा आया।
मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से कोलकाता के बाजार में बर्मा उड़द एफएक्यू में 100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई। मिलों की सीमित मांग से प्रमुख उत्पादक राज्यों की मंडियों में नई देसी उड़द की कीमतों में क्वालिटीनुसार 100 से 200 रुपये प्रति क्विंटल का मंदा आया।
बर्मा में, उड़द एफएक्यू और एसक्यू में स्थानीय और निर्यात मांग कमजोर होने से इनके दाम स्थिर बने रहे। हड़ताल के कारण बंदरगाह पर लोडिंग-अनलोडिंग की गतिविधियां बंद रही है। बर्मा आधारित स्थानीय व्यापारी के अनुसार, भारत (चेन्नई) के लिए उड़द ले जाने वाला सीधा जहाज भी निर्धारित अविध के लिए स्थगित कर दिया गया है। निकट भविष्य में बंदरगाह पर गतिविधियां शुरू होने की संभावना है।
स्टॉकिस्टों की बिकवाली बढ़ने एवं दाल मिलों की मांग कम होने से कनाडा और मध्य प्रदेश लाईन की मसूर की कीमतों में 25 से 125 रुपये का मंदा आकर भाव क्रमशः 5,450-5,475 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। मसूर दाल में उठाव कमजोर होने से कीमतों पर दबाव देखा गया जबकि मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ बाजारों में नई घरेलू मसूर की आवक देखी गई।
स्थानीय दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने से कनाडा की मसूर के भाव कांडला, हजीरा और मुंद्रा बंदरगाह के साथ ही आस्ट्रेलियाई मसूर की कीमतें सोमवार को मुंबई में 25 से 50 रुपये प्रति क्विंटल घट गई। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की प्रमुख मंडियों में, व्यापारिक गतिविधियां कमजोर होने के कारण देसी मसूर की कीमतों में 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई।
चीन की राजमा के साथ ही बर्मा और मद्रास की शर्मिली चित्रा छोटी किस्म की राजमा की कीमतों में आज दिल्ली में 200-500 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई।
जलगांव, जयपुर, किशनगढ़ और दिल्ली में दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से मूंग की कीमतों में आज 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई।
15 फ़रवरी 2021
अरहर, चना, मसूर और उड़द एफएक्यू के दाम दिल्ली में घटे, राजमा और मूंग में तेजी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें