कुल पेज दृश्य

11 फ़रवरी 2021

मसाला कंपनियों की मांग बढ़ने धनिया की कीमतों में तेजी

नई दिल्ली। राजस्थान की मंडियों में धनिया के भाव 50-100 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ गए। नए धनिए की आवक राजस्थान के साथ गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की मंडियों में बढ़ गई है लेकिन अच्छी क्वालिटी के चलते राजस्थान में धनिए की मांग अच्छी बनी हुई है।

कारोबारियों के अनुसार गुजरात में भी धनिए की पैदावार अच्छी है लेकिन वहां दाने की मोटाई कम रहने से खरीददारों का रुख राजस्थान और मध्य प्रदेश की मंडियों की ओर है। राजस्थान की मसाला मंडियों में नए धनिए की आवक गति पकड़ रही है। राजस्थान और एमपी में आ रहे धनिए का दाना मोटा है। नए धनिए की कीमतों में आज भी उछाल रहा। रामगंज और कोटा मंडी में नए धनिए की कीमतों में 100 रुपए प्रति क्विंटल तेजी रही। वर्तमान में मंडियो में आ रहा धनिया नीचे में औसत 4000 और ऊपर में 5800 रुपए प्रति क्विंटल लूज में बिक रहा है। बॉयर्स की मांग से कीमतों में तेजी है। राजस्थान की मंडियों में धनिए की कुल आवक 20,000-22,000 बोरी है।

कोई टिप्पणी नहीं: