नई दिल्ली। स्थानीय दाल मिलों के साथ ही व्यापारियों की खरीद बढ़ने से मंगलवार को दिल्ली के नया बाजार में अरहर, चना और मसूर की कीमतों में तेजी दर्ज की गई।
दाल मिलों की मांग से कर्नाटक लाईन की नेफेड की पुरानी अरहर की कीमतें 150 रुपये बढ़कर 7,000 रुपये प्रति क्विंटल हो गई। हरियाणा लाईन की नई अरहर की कीमतों में लगातार दूसरे दिन 150 रुपये की तेजी आकर भाव 6,250 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। चेन्नई से तैयार डिलीवरी में बर्मा की नई अरहर की कीमतों में 125 रुपये की तेजी आकर भाव 6,850 रुपये क्विंटल हो गए। चेन्नई में नई अरहर के दाम आज 6,500 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।
बर्मा में लेमन अरहर नई के दाम 750 डॉलर और पुरानी के 690 डॉलर प्रति टन पर स्थिर बने रहे।
बर्मा में उड़द एफएक्यू के दाम 770 डॉलर और एसक्यू के भाव 920 डॉलर प्रति टन पर स्थिर बने रहे।
चेन्नई में बर्मा उड़द एसक्यू के दाम 25 रुपये बढ़कर 8,300 रुपये और अप्रेल डिलीवरी के दाम 100 रुपये बढ़कर 8,550 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। उड़द एफएक्यू के दाम चेन्नई में 7450 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
आयातित हाजिर स्टॉक कम होने के साथ ही दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से मंगलवार को चेन्नई और कोलकाता में में बर्मा की उड़द की कीमतों में 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई। हालांकि उड़द दाल में थोक एवं खुदरा में ग्राहकी कमजोर ही रही, लेकिन अगले सप्ताह से मांग में सुधार आने का अनुमान है। नई घरेलू उड़द की कीमतों में प्रमुख उत्पादक राज्यों की मंडियों में क्वालिटीनुसार मिलाजुला रुख देखा गया।
बर्मा आधारित स्थानीय व्यापारी के अनुसार, भारत (चेन्नई) के लिए उड़द ले जाने वाला सीधा जहाज ने अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। इस बीच, कंटेनरों के भाड़े में बढ़ोतरी हुई है। आंध्र प्रदेश के प्रमुख जिलों में उड़द की आवक बराबर बनी हुई है।
दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से कनाडा और मध्य प्रदेश लाईन की मसूर की कीमतों में 25 से 50 रुपये की तेजी आकर भाव 5,625 रुपये और 5,575 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए। हालांकि आयातित स्टॉक ज्यादा होने के साथ ही मध्य प्रदेश और राजस्थान की कुछ मंडियों में मसूर की आवक शुरू होने से कीमतों में बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं है।
दिल्ली में राजस्थानी चना के भाव 4,725 से 4,750 रुपये और मध्य प्रदेश लाईन के चना के दाम 4,700 से 4,725 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
23 फ़रवरी 2021
दिल्ली में अरहर, चना और मसूर की कीमतों में तेजी जारी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें