कुल पेज दृश्य

10 फ़रवरी 2021

अक्टूबर से जनवरी के दौरान सोया डीओसी का निर्यात 223 फीसदी से ज्यादा बढ़ा-सोपा

नई दिल्ली। पहली अक्टूबर 2020 से शुरू हुए चालू फसल सीजन 2020-21 के पहले चार महीनों अक्टूबर से जनवरी के दौरान सोया डीओसी का निर्यात 223.12 फीसदी बढ़कर 9.50 लाख टन का हो चुका है जबकि पिछले फसल सीजन की समान अवधि में इसका निर्यात 2.94 लाख टन का ही हुआ था।

सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन आफ इंडिया, सोपा के अनुसार पहली अक्टूर 2020 से 31 जनवरी 2021 तक सोया डीओसी का उत्पादन 33.92 लाख टन का हुआ है, जिसमें ने 9.50 लाख टन का निर्यात हो चुका है। इसमें से 2.10 लाख टन की खपत घरेलू बाजार में फूड में और 19.50 लाख टन की खपत फीड में हो चुकी है।

सोपा के अनुसार पहली अक्टूबर से जनवरी अंत तक 64 लाख टन सोयाबीन की आवक मंडियों में हो चुकी है जिसमें से 42.50 लाख टन की क्रेसिंग हो चुकी है। उद्वयोग के अनुसार चालू सीजन में सोयाबीन का उत्पादन 104.55 लाख टन होने का अनुमान है जोकि पिछले साल के 93.06 लाख टन से ज्यादा है। पहली अक्टूबर को नई फसल की आवक के समय 5.16 लाख टन का बकाया स्टॉक बचा हुआ था, जबकि 3 लाख टन आयात का अनुमान है। अतः सोयाबीन की कुल उपलब्धता 112.71 लाख टन की बैठेगी, जोकि पिछले साल के 101.96 लाख टन से ज्यादा है।

कोई टिप्पणी नहीं: