नई दिल्ली। बढ़े भाव में स्थानीय दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने से बुधवार को दिल्ली के नया बाजार में अरहर, चना और उड़द की कीमतों में गिरावट आई, जबकि मसूर की कीमतों में तेजी दर्ज की गई।
मुंबई में कीमतों में आई गिरावट, स्थानीय मिलों की मांग घटने से बर्मा की नई लेमन अरहर के दाम दिल्ली में 250 रुपये घटकर 6700 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। इसी तरह, चेन्नई में स्टॉकिस्टों की बिकवाली बढ़ने से अरहर के दाम 100 रुपये घटकर 6,550 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। हरियाणा लाईन की नई अरहर की कीमतों में दिल्ली में 100 रुपये की गिरावट आकर भाव 6,200 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुई। कर्नाटक लाईन की नेफेड की खरीदी हुई पुरानी अरहर के दाम भी दिल्ली में 150 रुपये घटकर 6,900 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
चेन्नई में दाम घटने के कारण बर्मा उड़द एसक्यू और एफएक्यू में दाल मिलों की मांग कमजोर होने ने कारण दिल्ली में इनकी कीमतों में 50 रुपये का मंदा आकर भाव क्रमशः 8,800 रुपये और 7750 से 7800 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। उड़द में हाजिर में स्टॉक कमजोर होने के बाद भी कीमतों में नरमी आई।
स्टॉकिस्टों की बिकवाली कम आने एवं दाल मिलों की मांग बढ़ने से कनाडा और मध्य प्रदेश लाईन की मसूर की कीमतों में 50 से 75 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमशः 5500 से 5550 रुपये तथा 5600 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। आयातित स्टॉक की उपलब्धता ज्यादा होने के साथ ही, इस वर्ष बुवाई क्षेत्रफल में बढ़ोतरी और मसूर दाल में उठाव कमजोर होने से कीमतों में ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं है। मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ बाजारों में नई घरेलू मसूर की आवक देखी गई।
केंद्र सरकार ने चालू रबी विपणन सीजन 2020-21 में कर्नाटक ने 1,67,000 टन चना की खरीद पीएसएस योजना के तहत मंजूरी दे दी है। चना की खरीद नेफेड राज्य सरकार की एजेंसियों के साथ मिलकर करेगी।
दिल्ली में चना की कीमतों में 50 रुपये प्रति क्विंटल का मंदा आकर राजस्थानी चना के दाम 4,700 रुपये और मध्य प्रदेश के चना के भाव 4,675 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, एनसीडीईएक्स पर मार्च डिलीवरी वायदा अनुबंध में चना की कीमतें 37 रुपये की गिरावट आई, जबकि अप्रैल वायदा अनुबंध में इसकी कीमतों में 41 रुपये का मंदा आया।
10 फ़रवरी 2021
बढ़े भाव में कमजोर मांग से दिल्ली में अरहर, चना, उड़द में मंदा, मसूर में तेजी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें