नई दिल्ली। उत्तर भारत के राज्यों पंजाब में मंगलवार को बिनौला की कीमतों में नरमी आई, जबकि हरियाणा और राजस्थान की मंडियों में दाम स्थिर बने रहे। कपास खली के भाव इन राज्यों में रुक गए।
हरियाणा के आदमपुर में बिनौला के एक्स फैक्ट्री भाव लगातार दूसरे दिन 3175 से 3225 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे जबकि कपास खली में मांग कमजोर रही, लेकिन तेल मिलों की बिकवाली भी कम आने से भाव 2700 से 2800 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर हो गए। राज्य की सिरसा और कलवानी मंडी में बिनौला के भाव 3,250 रुपये और कैथल मंडी 3,050 रुपये प्रति क्विंटल पर लगातार दूसरे दिन स्थिर बने रहे। राजस्थान की अलवर मंडी में बिनौला के भाव 3050 रुपये तथा ब्यावर में 2,900 से 3,000 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर रहे। पंजाब की भटिंडा और अबोहर मंडी में मंगलवार को बढ़े भाव में मांग कमजोर होने से बिनौला के भाव में 25 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई।
हरियाणा की असंध और उचाना मंडी में कपास खली के दाम 2,880 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर रहे। बरवाला मंडी में कपास खली के भाव 2,690 से 2,800 रुपये और कैथल में 2,820 से 2,860 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। राजस्थान की शादुलशहर मंडी में कपास खली के दाम 2550 से 2650 रुपये और गोलूवाला मंडी में 2,640 से 2,700 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर हो गए। राज्य की खैरथल मंडी में मंगलवार को बिनौला की कीमतें लगातार दूसरे दिन 2975 से 3025 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बनी रही।
व्यापारियों के अनुसार विश्व बाजार में दाम बढ़ने से कपास की कीमतों में तेजी बनी हुई है, साथ ही बिनौला तेल के भाव पिछले दो दिनों में करीब 25 से 30 रुपये प्रति 10 किलो तक बढ़ चुके हैं। ऐसे में बिनौला में तेल मिलों की मांग बनी रहने से भाव में सुधार ही आने की उम्मीद है लेकिन कपास खली की कीमतों में सीमित तेजी, मंदी बनी रहने की संभावना है।
23 फ़रवरी 2021
तेल मिलों की मांग से हरियाणा और राजस्थान में बिनौला के दाम रुके, पंजाब में नरम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें