कुल पेज दृश्य

27 फ़रवरी 2021

मार्च के लिए 21 लाख टन चीनी का कोटा जारी, कीमतों पर रहेगा दबाव

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मार्च के लिए 21 लाख टन चीनी का कोटा जारी किया है। बाजार की मौजूदा सुस्ती और कमजोर मांग को देखते हुए यह कोटा ज्यादा माना जा रहा है। इससे बाजार में नरमी का रुख बने रहने की संभावना रहेगी। पिछले साल मार्च में भी 21 लाख टन का कोटा जारी किया गया था।

बाजार के जानकारों के मुताबिक मार्च के लिए 21 लाख टन के कोटे से कीमतों पर दबाव बना रह सकता है। क्योंकि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले साल की तुलना में मार्च में मांग कम रहने की आशंका है। चीनी में आम उपभोक्ताओं के साथ ही उद्योग की मांग भी कम रहने की आशंका है। हालांकि आगे कोल्ड ड्रिंक और आइसक्रीम जैसे गर्मियों के उत्पादों की खपत बढ़ने से चीनी की मांग में सुधार आयेगा।

सरकार ने फरवरी के लिए 17 लाख टन का कोटा जारी किया था। पिछली फरवरी के मुकाबले 3 लाख टन कोटा कम होने के बावजूद मौजूदा फरवरी के कोटे की चीनी बिक नहीं पाई। मांग की कमी के कारण भाव पर लगातार दबाव रहा। फरवरी 2020 के लिए सरकार ने 20 लाख टन का कोटा दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं: