नई दिल्ली। स्थानीय दाल मिलों की मांग बढ़ने से गुरूवार को दिल्ली के नया बाजार में मसूर और चना की कीमतों में तेजी आई, जबकि अरहर के साथ ही उड़द की कीमतों में गिरावट देखी गई।
दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से कनाडा और मध्य प्रदेश लाईन की मसूर की कीमतों में 100 से 200 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 5,700 और 5,800 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से कनाडा की मसूर के दाम मुंबई, मुंद्रा, कांडला और हजीरा बंदरगाह पर तथा ऑस्ट्रेलिया मसूर के दाम मुंबई और कोलकाता में गुरूवार को 50 से 75 रुपये प्रति क्विंटल तेज हुए। मसूर दाल में थोक के साथ ही खुदरा बाजार में ग्राहकी अच्छी रही, तथा मसूर दाल में 6,350 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर अच्छा व्यापार हुआ। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के प्रमुख बाजारों में दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से देसी मसूर की कीमतों में क्वालिटीनुसार 25 से 100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई। दिल्ली और कटनी के मिलर्स की मांग अच्छी देखी गई।
बर्मा लाईन की नई अरहर की कीमतों में 25 रुपये की गिरावट आकर भाव 6,800-6,825 रुपये रह गई, चेन्नई से हाजिर डिलीवरी में मिलों की मांग और बिक्री कमजोर रही रही। चेन्नई में अरहर की कीमतों में 25 रुपये की गिरावट आकर भाव 6,475 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। हालांकि, सीमित स्टॉक होने के कारण नीचे दाम पर बिकवाली कमजोर रही। कर्नाटक लाईन की नेफेड की खरीदी हुई पुरानी अरहर में व्यापारिक गतिविधियां कमजोर होने के कारण 25 रुपये की नरमी आकर भाव 6,950-6,975 रुपये प्रति क्विंटल रह गई। हरियाणा की नई आहर के भाव आज 6,250 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।
बर्मा उड़द एफएक्यू और एसक्यू की कीमतों में भी 100—100 रुपये की गिरावट आकर भाव क्रमश: 7,500 रुपये और 8,450 रुपये प्रति क्विंटल रह गई, क्योंकि दाल मिलों की मांग उड़द में कमजोर रही, साथ ही चेन्नई में उड़द की कीमतों में नरमी का असर भी रहा। आयातित उड़द का हाजिर में स्टॉक कम होने के बावजूद भी कीमतों में गिरावट आई है।
उधर, कोटा (राजस्थान) की नई उड़द के साथ ही मध्य प्रदेश की नेफेड द्वारा खरीदी हुई उड़द की कीमतों में भी 50 रुपये का मंदा आकर भाव 6,900 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
दाल मिलों की मांग कमजोर होने के कारण गुरूवार को चेन्नई, दिल्ली और मुंबई में बर्मा उड़द की कीमतों में 25 से 100 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई। घरेलू नई उड़द की कीमतों में प्रमुख उत्पादक राज्यों की मंडियों में क्वालिटीनुसार मिलाजुला रुख रहा। महाराष्ट्र लाईन की नई उड़द की कीमतों में दिल्ली में 150 रुपये की गिरावट आकर भाव 7,800 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
दिल्ली में चना की कीमतों में 200 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आकर राजस्थानी चना के दाम 4,950 रुपये और मध्य प्रदेश के चना के भाव 4,900 से 4,925 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
वायदा में चना में 4 फीसदी का सर्किट लगा।
अकोला मंडी में नये चना के दाम 100 रुपये तेज होकर 4,950 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। मुंबई में तंजानिया का चना 100 रुपये बढ़कर 4,600 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।
नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, एनसीडीईएक्स पर मार्च डिलीवरी वायदा अनुबंध में चना की कीमतें 185 रुपये की तेजी आई, जबकि अप्रैल वायदा अनुबंध में इसकी कीमतों में 186 रुपये का सुधार आया।
25 फ़रवरी 2021
दिल्ली में मसूर और चना की कीमतों में तेजी, अरहर और उड़द में मंदा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें