नई दिल्ली। चालू रबी में केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश से 2,12,850 टन, महाराष्ट्र से 6,17,000 टन, तेलंगाना से 51,325 टन, कर्नाटक से 1,67,000 टन और मध्य प्रदेश से 2,28,500 टन चना की खरीद को मंजूरी दी है, जबकि पिछले रबी सीजन में इन राज्यों से क्रमश: 34,498 टन, 3,34,624 टन, 47,600 टन, 1,01,843 टन और 7,06,314 टन चना की खरीद को मंजूरी दी थी।
22 फ़रवरी 2021
जानिए किस राज्य से केंद्र सरकार एमएसपी पर कितना चना खरीदेगी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें