कुल पेज दृश्य

19 अक्तूबर 2018

महाराष्ट्र : कपास और गन्ने का उत्पादन बढ़ने का अनुमान, दालों के साथ मोटे अनाजों का कम

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ सीजन 2018-19 में महाराष्ट्र में जहां कपास और गन्ने का उत्पादन बढ़ने का अनुमान है, वहीं दालों के साथ ही मोटे अनाजों की पैदावार में कमी आने का अनुमान है। राज्य के कृषि निदेशालय द्वारा जारी पहले अग्रिम अनुमान के अनुसार चालू खरीफ में कपास की पैदावार बढ़कर 78.31 लाख गांठ होने का अनुमान है जबकि पिछले साल राज्य में 65.51 लाख गांठ कपास की पैदावार हुई थी।
गन्ने की पैदावार ज्यादा, सोयाबीन की कम
गन्ने का उत्पादन चालू सीजन में राज्य में बढ़कर 927.29 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल राज्य में केवल 831.34 लाख टन गन्ने की पैदावार ही हुई थी। कृषि निदेशालय के पहले आरंभिक अनुमान के अनुसार तिलहनों की प्रमुख फसल सोयाबीन की पैदावार चालू खरीफ में घटकर 38.88 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि पिछले साल राज्य में 43.88 लाख टन सोयाबीन का उत्पादन हुआ था। मूुंगफली की चालू खरीफ में पिछले साल के 2.57 लाख टन से घटकर 2.24 लाख टन ही होने का अनुमान है।
दलहन की पैदावार में कमी की आशंका
दालों का उत्पादन चालू खरीफ में घटकर राज्य में 13.77 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि पिछले साल राज्य में 14.68 लाख टन दालों का उत्पादन हुआ था। खरीफ दलहन की प्रमुख फसल अरहर का उत्पादन घटकर राज्य में 10.56 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि पिछले साल राज्य में 10.73 लाख टन अरहर का उत्पादन हुआ था। मूंग का उत्पादन भी पिछले साल के 1.64 लाख से घटकर 1.44 लाख टन और उड़द का उत्पादन पिछले साल के 1.77 लाख टन से घटकर 1.40 लाख टन ही होने का अनुमान है।
मक्का और बाजरा का उत्पादन कम, चावल का ज्यादा
मोटे अनाजों की प्रमुख फसल मक्का का उत्पादन चालू खरीफ में घटकर 19.81 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि पिछले साल राज्य में 29.63 लाख टन मक्का की पैदावार हुई थी। चावल का उत्पादन जरुर पिछले साल के 26.56 लाख टन से बढ़कर 31.29 लाख टन होने का अनुमान है। बाजरा का उत्पादन चालू खरीफ में घटकर राज्य में केवल 3.93 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि पिछले साल राज्य में 6.14 लाख टन का उत्पादन हुआ था। ज्वार का उत्पादन भी पिछले साल के 4.16 लाख टन से घटकर 3.66 लाख टन ही होने का अनुमान है।...... आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: