आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू रबी विपणन सीजन में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर अभी तक 182.29 लाख टन गेहूं की खरीद कर चुकी है। चालू सप्ताह में प्रमुख उत्पादक राज्यों की मंडियों में गेहूं की आवक बढ़ी है जिससे गेहूं की सरकारी खरीद में भी तेजी आई है।
एफसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चालू रबी विपणन सीजन 2015-16 में एमएसपी पर अभी तक 182.29 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद हो चुकी है जबकि पिछले रबी विपणन सीजन की समान अवधि में 185.80 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी। उन्होंने बताया कि खरीद मानकों में छूट के बाद से सरकारी खरीद में तेजी आई है। उन्होंने बताया कि उत्पादक मंडियों में 212.73 लाख टन गेहूं की आवक हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 227.89 लाख टन गेहूं की आवक हुई थी।
उन्होंने बताया कि अभी तक हुई कुल खरीद में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी पंजाब की है। चालू रबी विपणन सीजन में पंजाब से अभी तक 70.06 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। हरियाणा से चालू सीजन में अभी तक 56.73 लाख टन और मध्य प्रदेश से 45.48 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। अन्य राज्यों में उत्तर प्रदेश से चालू सीजन में अभी तक 4.22 लाख टन और राजस्थान से 5.33 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है।
केंद्र सरकार ने चालू रबी विपणन सीजन में एमएसपी पर 300 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया है जबकि पिछले रबी विपणन सीजन में 280 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी। कृषि मंत्रालय के दूसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार चालू रबी सीजन में देश में गेहूं की पैदावार 956.7 लाख टन होने का अनुमान है। हालांकि जानकारों का मानना है कि मार्च-अप्रैल महीने में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है। गेहूं की प्रति हैक्टेयर उत्पादकता के साथ ही क्वालिटी भी प्रभावित हुई है। ऐसे में गेहूं की कुल पैदावार सरकारी अनुमान से कम होने की आशंका है। इसलिए बढ़िया गेहूं की कीमतों में तेजी रहने की संभावना है।.....आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें