कुल पेज दृश्य

08 मई 2015

कालीमिर्च की कीमतों में गिरावट आने की आशंका


आर एस राणा
नई दिल्ली। निर्यात मांग कम होने से कालीमिर्च की कीमतों में गिरावट आने की आशंका है। नीलामी केंद्रों में अनर्गाबल्ड कालीमिर्च का भाव 58,000 रुपये और र्गाबल्ड कालीमिर्च का भाव 61,500 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
कालीमिर्च के थोक कारोबारी पारिख राज ने बताया कि चालू सीजन में केरल में कालीमिर्च की पैदावार कम हुई है लेकिन कर्नाटक में पैदावार ज्यादा है। इस समय नीलामी केंद्रों पर आवक अच्छी हो रही है तथा चालू सीजन में कालीमिर्च की पैदावार 50 से 55 हजार टन होने का अनुमान है। विदेशी बाजार में वियतनाम की कालीमिर्च का भाव कम होने के कारण भारत से निर्यात भी सीमित मात्रा में हो रहा है। इसीलिए कीमतों में गिरावट आने का अनुमान है।
कालीमिर्च कारोबारी अमित जैन ने बताया कि कालीमिर्च के भाव में पिछले दो दिनों में करीब 1,000 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आकर चुकी है। नीलामी केंद्रों में अनर्गाबल्ड कालीमिर्च का भाव घटकर 58,000 रुपये और र्गाबल्ड कालीमिर्च का भाव 61,500 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कालीमिर्च की कुल पैदावार पिछले साल से घटकर 3.36 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल पैदावार 3.79 लाख टन हुई थी। उन्होंने बताया कि जुलाई-अगस्त में घरेलू मसाला निर्माताओं के साथ ही निर्यातकों की मांग बढ़ सकती है जिससे कालीमिर्च की कीमतों में तेजी आने आने का अनुमान है।
भारतीय मसाला बोर्ड के अनुसार सकेंगे। वित्त वर्ष 2014-15 के पहले नो महीनों अप्रैल से दिसंबर के दौरान कालीमिर्च का निर्यात 14,500 टन का हुआ है जबकि वित्त वर्ष 2013-14 की समान अवधि में 15,428 टन कालीमिर्च का निर्यात हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय कालीमिर्च के भाव 10.25 डॉलर प्रति किलो चल रहे हैं जबकि पिछले साल इस समय भाव 8.82 डॉलर प्रति किलो थे।......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: