कुल पेज दृश्य

07 मई 2015

मूंग की कीमतों में गिरावट आने की आशंका


आर एस राणा
नई दिल्ली। दलहन की उंची कीमतों से दो-चार हो रहे उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है। जून महीने में मूंग की नई फसल आने से कीमतों में आठ से दस फीसदी की गिरावट आने की आशंका है। उत्पादक मंडियों में मूंग के भाव 8,000 से 8,100 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं।
मूंग के थोक कारोबारी हरिशंकर गुप्ता ने बताया कि जून महीने में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की मंडियों में नई मूंग की फसल की आवक शुरू हो जायेगी जिससे कीमतों में गिरावट आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के साथ ही उत्तर प्रदेश में मूंग की बुवाई ज्यादा हुई है तथा पैदावार पिछले साल की तुलना में ज्यादा होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि उत्पादक मंडियों में इस समय मूंग के भाव 8,000 से 8,100 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। जून महीने में मूंग की नई फसल की आवक बढ़ने के बाद मौजूदा कीमतों में आठ से दस फीसदी की गिरावट आने की संभावना है।
कृषि मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2014-15 में मूंग की पैदावार 13.9 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल पैदावार 16.1 लाख टन की पैदावार हुई थी। वित्त वर्ष 2014-15 के पहले नो महीनों अप्रैल से दिसंबर के दौरान करीब 5 लाख टन मूंग-उड़द का आयात हुआ है जबकि वित्त वर्ष 2013-14 में 6.24 लाख टन का आयात हुआ था।.....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: