सोयाबीन की कीमतों में पिछले दो दिनों में करीब 100-150 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आ चुकी है। मध्य प्रदेश में प्लांट डिलीवरी सोयाबीन के भाव बढ़कर 4,050 से 4,100 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। उत्पादक मंडियों में इसके भाव बढ़कर 3,950 से 4,000 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। महाराष्ट्र में सोयाबीन के भाव प्लांट डिलवरी बढ़कर 4,100-4,150 रुपये और उत्पादक मंडियों में सोयाबीन के भाव 3,900-4,000 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। प्लांट डिलीवरी सोयाखली के भाव बढ़कर 39,000 से 40,000 रुपये प्रति टन हो गए हैं। इन भाव में सोया खली में थोड़ी बहुत घरेलू मांग तो निकल रही है लेकिन निर्यात सौदे कम हो रहे हैं। सोया रिफाइंड तेल का भाव 600-605 रुपये प्रति 10 किलो है। वित्त वर्ष 2014-15 में सोया खली के निर्यात में 44 फीसदी की भारी गिरावट आकर कुल निर्यात 659,593 टन का ही हुआ है। चालू वित वर्ष 2015-16 के पहले महीने अप्रैल में सोया खली का निर्यात घटकर 18,017 टन का हुआ है जबकि पिछले वित वर्ष 2014-15 के अप्रैल महीने में 89,883 टन सोया खली का निर्यात हुआ था। खरीफ में सोयाबीन की पैदावार 116.41 लाख टन की हुई थी तथा अभी करीब 45-50 फीसदी सोयाबीन का स्टॉक उत्पादक राज्यों में बकाया बचा हुआ है। विशेषज्ञों का मानना है कि सोयाबीन का स्टॉक अभी बचा हुआ है जबकि सोया खली में निर्यात मांग कमजोर है। सोयाबीन की कीमतों में एकतरफा 700-800 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई है इसलिए उंचे भाव में खरीद कम हुई है जिससे भाव में गिरावट आने की आशंका है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें