सोयाबीन की कीमतों में पिछले तीन दिनों में 200 से 250 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई है। इंदौर मंडी में सोयाबीन के भाव घटकर 3,900 रुपये प्रति क्विंटल रह गए जबकि मध्य प्रदेश की मंडियों में सोयाबीन के भाव घटकर 3,700 से 3,800 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। महाराष्ट्र की लातूर मंडी में सोयाबीन के भाव घटकर 3,920 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। एनसीडीईएक्स के अनुसार इंदौर मंडी में सोयाबीन के भाव 3,926 रुपये प्रति क्विंटल रहे। सोयाबीन की कीमतों में आई गिरावट से सोयाखली के भाव भी घटकर 36,500 से 37,000 रुपये प्रति टन रह गए। विदेशी बाजार में सोया खली की कीमतें कम होने के कारण भारत से निर्यात में सीमित मात्रा का ही हो रहा है जिससे उत्पादक मंडियों में सोयाबीन की कीमतों में गिरावट आई है। चालू वित वर्ष 2015-16 के पहले महीने अप्रैल में सोया खली का निर्यात घटकर 18,017 टन का हुआ है जबकि पिछले वित वर्ष 2014-15 के अप्रैल महीने में 89,883 टन सोया खली का निर्यात हुआ था। कृषि मंत्रालय के तीसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार वर्ष 2014-15 में सोयाबीन की पैदावार 107.05 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले वर्ष सोयाबीन की पैदावार 118.61 लाख टन की हुई थी। विशेषज्ञों का मानना है कि उत्पादक मंडियों में सोयाबीन का स्टॉक अभी बचा हुआ है जबकि सोया खली में निर्यात मांग कमजोर है। सोयाबीन की कीमतों में एकतरफा तेजी आई थी जिसकी वजह से भाव में गिरावट आई है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें