मक्का की कीमतों में 10 से 15 रुपये प्रति क्विंटल का सुधार आया है। लारेंस रोड मंडी में मक्का के भाव 1,280-1,290 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। बिहार की गुलाबबाग मंडी में मक्का के भाव 1,110 से 1,115 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। बिहार से पंजाब और हरियाणा पहुंच मक्का के सौदे 1,331 रुपये प्रति क्विंटल की दर से हो रहे हैं। आंध्रप्रदेश की मंडियों में मक्का के भाव 1,200 से 1,225 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। आंध्रप्रदेश में मक्का की खरीद सरकारी एजेंसियां 1,310 रुपये प्रति क्विंटल पर कर रही है। कृषि मंत्रालय के तीसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार चालू रबी सीजन में मक्का की पैदावार घटकर 64.8 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल 71.1 लाख टन की पैदावार हुई थी। विशेषज्ञों का मानना है कि विश्व बाजार में मक्का की कीमतें नीचे बनी हुई है जिसकी वजह भारत से निर्यात पड़ते नहीं लग रहे हैं। घरेलू मंडियों में रबी मक्का की आवक बढ़ रही है जबकि मुर्गी दाने के साथ ही स्टार्च मिलों की मांग कमजोर बनी हुई है। हालांकि नीचे भाव में बिकवाली आने से मक्का की कीमतों में हल्का सुधार आया है लेकिन घरेलू मांग कमजोर होने के साथ ही निर्यात नहीं होने से मक्का की कीमतों में हल्का सुधार तो आ सकता है लेकिन तेजी की संभावना कम है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें