एफओएमसी की पिछली बैठक के मिनट्स के बाद सोने को फिर से सपोर्ट मिला है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1210 डॉलर के पार चला गया है। वहीं घरेलू
बाजार में मजबूत रुपये के बावजूद सोने में मजबूती कायम है। चांदी में भी
तेजी आई है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 27300 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा
है, जबकि चांदी 39350 रुपये पर पहुंच गई है।
दरअसल एफओएमसी के कई सदस्यों ने माना है कि यूएस इकोनॉमी की रफ्तार अभी बेहद धीमी है और फिलहाल ब्याज दरें बढ़ने से वहां जोखिम बढ़ सकती है। हालांकि कल फेड चेयरमैन का भाषण है जिसपर बाजार की नजर है। इस बीच एनसीडीईएक्स जोकि एग्री कमोडिटी का बड़ा एक्सचेंज है आज से सोने का नया वायदा लॉन्च किया है। एक्सचेंज का दावा है कि प्रीमियम में पोलिंग सिस्टम लाने से इस वायदा में बेहद पारदर्शी तरीके से कारोबार हो सकेगा।
कल की गिरावट के बाद कच्चे तेल में आज रिकवरी आई है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में हल्की बढ़त है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 3790 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस भी आज मजबूत है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस करीब 0.5 फीसदी बढ़कर 186.8 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
चीन में राहत पैकेज की उम्मीद से बेस मेटल्स में तेजी आई है। यहां तक की मजबूत रुपये के बावजूद एमसीएक्स पर सभी मेटल बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। कॉपर करीब 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 403.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ 840 रुपये के ऊपर पहुंच गया है। एल्युमिनियम में 0.6 फीसदी, लेड में 1.25 फीसदी और जिंक में 0.8 फीसदी की तेजी आई है।
आनंदराठी कमोडिटीज की निवेश सलाह
सोना एमसीएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 27240, स्टॉपलॉस - 27100 और लक्ष्य - 27420
कच्चा तेल एमसीएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 3740, स्टॉपलॉस - 3680 और लक्ष्य - 3840
कॉपर एमसीएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 400, स्टॉपलॉस - 397 और लक्ष्य - 405
मॉनसून के आने से पहले उत्तर भारत समेत पश्चिम और मध्य भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तेलंगाना में समान्य से पांच डिग्री ऊपर तक तापमान पहुंच गया है। वहीं कल महाराष्ट्र के चंद्रपुर में सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया। यहां गर्मी 47 डिग्री के पार पहुंच गई है।
हालांकि मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि अगले 48 घंटों में कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं पूर्वोत्तर के ज्यादातर इलाकों में तेज बारिश होने का अनुमान है।
पल-पल बदलते मौसम के रुख का कमोडिटी बाजार पर बड़ा असर दिख रहा है। कल की गिरावट के बाद सोयबीन में आज फिर से तेजी लौटी है। चने की शुरुआती गिरावट भी खत्म हो गई है। जीरा भी अब बढ़त पर कारोबार कर रहा है। दरअसल महाराष्ट्र और गुजरात समेत उत्तर और मध्य भारत में मॉनसून के आने से पहले प्रचंड गर्मी पड़ रही है। ऐसे में मंडियों में आवक पर असर पड़ा है।...... स्रोत : CNBC-Awaaz
दरअसल एफओएमसी के कई सदस्यों ने माना है कि यूएस इकोनॉमी की रफ्तार अभी बेहद धीमी है और फिलहाल ब्याज दरें बढ़ने से वहां जोखिम बढ़ सकती है। हालांकि कल फेड चेयरमैन का भाषण है जिसपर बाजार की नजर है। इस बीच एनसीडीईएक्स जोकि एग्री कमोडिटी का बड़ा एक्सचेंज है आज से सोने का नया वायदा लॉन्च किया है। एक्सचेंज का दावा है कि प्रीमियम में पोलिंग सिस्टम लाने से इस वायदा में बेहद पारदर्शी तरीके से कारोबार हो सकेगा।
कल की गिरावट के बाद कच्चे तेल में आज रिकवरी आई है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में हल्की बढ़त है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 3790 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस भी आज मजबूत है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस करीब 0.5 फीसदी बढ़कर 186.8 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
चीन में राहत पैकेज की उम्मीद से बेस मेटल्स में तेजी आई है। यहां तक की मजबूत रुपये के बावजूद एमसीएक्स पर सभी मेटल बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। कॉपर करीब 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 403.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ 840 रुपये के ऊपर पहुंच गया है। एल्युमिनियम में 0.6 फीसदी, लेड में 1.25 फीसदी और जिंक में 0.8 फीसदी की तेजी आई है।
आनंदराठी कमोडिटीज की निवेश सलाह
सोना एमसीएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 27240, स्टॉपलॉस - 27100 और लक्ष्य - 27420
कच्चा तेल एमसीएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 3740, स्टॉपलॉस - 3680 और लक्ष्य - 3840
कॉपर एमसीएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 400, स्टॉपलॉस - 397 और लक्ष्य - 405
मॉनसून के आने से पहले उत्तर भारत समेत पश्चिम और मध्य भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तेलंगाना में समान्य से पांच डिग्री ऊपर तक तापमान पहुंच गया है। वहीं कल महाराष्ट्र के चंद्रपुर में सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया। यहां गर्मी 47 डिग्री के पार पहुंच गई है।
हालांकि मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि अगले 48 घंटों में कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं पूर्वोत्तर के ज्यादातर इलाकों में तेज बारिश होने का अनुमान है।
पल-पल बदलते मौसम के रुख का कमोडिटी बाजार पर बड़ा असर दिख रहा है। कल की गिरावट के बाद सोयबीन में आज फिर से तेजी लौटी है। चने की शुरुआती गिरावट भी खत्म हो गई है। जीरा भी अब बढ़त पर कारोबार कर रहा है। दरअसल महाराष्ट्र और गुजरात समेत उत्तर और मध्य भारत में मॉनसून के आने से पहले प्रचंड गर्मी पड़ रही है। ऐसे में मंडियों में आवक पर असर पड़ा है।...... स्रोत : CNBC-Awaaz
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें