01 अक्तूबर 2013
इस महीने दोगुना हुआ सोने का आयात !
नई दिल्ली। सितंबर माह में सोना आयात अगस्त के 3.38 टन की तुलना में दुगने से अधिक 7.24 टन पर पहुंच गया है। वित्त मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया है कि 25 सितंबर की स्थिति तक देश में 7.24 टन सोना आयात हो चुका है। अगस्त में यह 3.38 टन ही रहा था।
मई में सोना आयात 162 टन रहा था। सरकार ने सोने के बढ़ते आयात से चालू खाता घाटा कैड पर लगातार बढ़ रहे दबाव को देखते हुए आयात शुल्क को बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया था। इसके अलावा सोना आयात नियंत्रित करने के लिए और कई कदम उठाए गए थे। (IBN Khabar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें