17 अक्टूबर 2013
NSEL घोटाले में पूर्व सीईओ अंजनि सिन्हा गिरफ्तार
मुंबई।। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने 6000 करोड़ रुपये के नैशनल स्टॉक एक्सचेंज लि. (एनएसईएल) स्कैम में पूर्व सीईओ और एमडी अंजनि सिन्हा को अरेस्ट कर लिया है। गौरतलब है कि इस घोटाले में पुलिस एनएसईएल के बिजनेस डिवेलपमेंट डिपार्टमेंट के प्रमुख अमित मुखर्जी को भी अरेस्ट कर चुकी है।
सिन्हा को जॉइंट पुलिस कमिश्नर (ईओडब्ल्यू) के ऑफिस ले जाया गया है, जहां उनसे आगे की पूछताछ होगी। सिन्हा की गिरफ्तारी उनके उस हलफनामे के एक महीने बाद हुई है जिसमे उन्होंने NSEL में हुई वित्तीय गड़बड़ी की जिम्मेदारी कबूल की थी। सिन्हा ने कबूल किया था कि उन्होंने इस बारे में मैनेजमेंट को अंधेरे में रखा था।
पिछले हफ्ते ईओडब्ल्यू ने एनएसईएल के पूर्व एमडी-सीईओ अंजनि समेत सहित 6 अधिकारियों को समन जारी कर पांच दिन में रिपोर्ट करने को कहा था। जिन दूसरे अधिकारियों को समन जारी हुए हैं, उनमें मनीषचंद्र पांडे फरार है। पांडे एनएसईएल का हरियाणा में वेयरहाउस मैनेजर था। उसके द्वारा इन्ट्रोडप्यूस किए सबसे ज्यादा लोग डिफॉल्ट हुए हैं।
ईओडब्ल्यू ने सोमवार को एनएसईएल ग्रुप की एक अन्य कंपनी एफटी के चेयरमैन और एमडी जिग्नेश शाह, एमसीएक्स स्टॉक एक्सचेंज के एमडी-सीईओ जॉसेफ मैसी और अन्य प्रमोटर, डायरेक्टर और डिफॉल्टरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर उनसे पूछताछ की थी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) भी इस घोटाले की जांच कर रही है और घोटाले से जुड़े लोगों के विदेश भाग जाने की आशंका को देखते हुए सभी एयरपोर्ट और खुफिया एजेंसियों को लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है।
ईडी को आशंका है कि इस घोटाले का बहुत बड़ा हिस्सा आरोपियों ने हवाला की मार्फत विदेश भेज दिया है। इसलिए इन सभी आरोपियों पर लॉन्ड्रिंग ऐंड फॉरेन एक्सचेंज उल्लघंन के लिए प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट (पीएमएलए) के तहत जांच हो सकती है(Navbharat Times)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें