कुल पेज दृश्य

2131217

18 अक्टूबर 2013

स्पॉट' में सिन्हा गिरफ्तार

नैशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराधा शाखा (ईओडब्ल्यू) ने एनएसईएल के पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी अंजनी सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिस ने 7 से 8 घंटे तक गहन पूछताछ के बाद शाम 6 बजे सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया। ईओडब्ल्यू के अनुसार सिन्हा इस घोटाले के प्रमुख आरोपी हैं। पुलिस ने सिन्हा पर धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। सिन्हा को शुक्रवार को मेट्रोपोलिटन कोर्ट में पेश किया जा सकता है। सिन्हा को बुधवार को ईओडब्ल्यू के समक्ष पेश होना था लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी शालिनी सिन्हा के हाथ आवेदन भिजवाया कि वह गुरुवार को पूछताछ के लिए हाजिर होंगे। इससे पहले दिन में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने सिन्हा से एक्सचेंज में मनी लॉन्डरिंग गतिविधियों की आशंका पर पूछताछ की। निदेशालय ने संकटग्रस्त इस एक्सचेंज में बड़े पैमाने पर मनी लॉन्डरिंग की आशंका देखते हुए सोमवार को ही मनी लॉन्डरिंग रोधी अधिनियम के तहत प्राथमिक जांच दर्ज की है। सिन्हा को 20 अगस्त को एनएसईएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी पद से हटा दिया गया था। यह पहला मौका था, जब एक्सचेंज अपना साप्ताहिक भुगतान निपटाने में असफल रहा था। इससे एक सप्ताह पहले ही सिन्हा ने एक बयान जारी कर कहा था कि एक्सचेंज में जो कुछ भी हुआ उसके लिए वह व उनकी टीम जिम्मेदार हैं और प्रवर्तकों का इससे कुछ लेना देना नहीं है। एनएसईएल अभी 5,600 करोड़ रुपये के भुगतान संकट से जूझ रही है। पिछले करीब ढाई महीने से एनएसईएल पर कारोबार नहीं हो रहा है और इस दौरान एक्सचेंज अपने 24 कर्जदारों से कुल रकम का 5 फीसदी भी बकाया नहीं वसूल पाया है। विभाग सिन्हा से पहले एनएसईएल के पूर्व सहायक उपाध्यक्ष जय बहुखंडी और पूर्व सहायक उपाध्यक्ष (कारोबारी विकास) अमित मुखर्जी को रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार कर चुका है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: