11 अक्टूबर 2013
रबड़ आयात सितंबर में तीन गुना बढ़ा
सितंबर में प्राकृतिक रबड़ का आयात पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले तीन गुना से भी अधिक बढ़कर 46,581 टन हो गया जिसका कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कम कीमत का होना और घरेलू उत्पादन में गिरावट आना है।
रबड़ बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष सितंबर में रबड़ का आयात 14,779 टन का हुआ। चालू वर्ष के अप्रैल-सितंबर की अवधि में रबड़ का आयात 59 प्रतिशत बढ़कर 1,79,292 टन हो गया जो वर्ष भर पहले की समान अवधि में 1,12,641 टन था।
हालांकि अप्रैल से सितंबर की अवधि के दौरान उत्पादन 13 प्रतिशत घटकर 3,43,000 टन रह गया जो वर्ष भर पहले की समान अवधि में 3,95,700 टन था। रबड़ बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, 'सितंबर महीने में आयात में वृद्धि का मुख्य कारण विशेषकर केरल में उत्पादन में गिरावट आना और घरेलू बाजार के मुकाबले अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों का कम होना है।'
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें करीब 156 रुपये प्रति किग्रा है जबकि घरेलू बाजार में कीमतें 168 रुपये प्रति किग्रा है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में रबड़ 8-10 प्रतिशत कम कीमत पर उपलब्ध है इसलिए टायर विनिर्माता और अन्य उद्योग रबड़ के आयात की ओर झुकाव रखते हैं। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें