कुल पेज दृश्य

24 अक्टूबर 2013

प्याज में उछाल से सरकार भी बेहाल

आसमान छूती प्याज की कीमतों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने राज्यों से प्याज की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। हालांकि उन्होंने इस बात के भी संकेत दिए कि प्याज के दाम में दो-तीन हफ्ते बाद ही कमी आ सकती है। सरकार जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई के अलावा आयात के जरिये घरेलू बाजार में आपूर्ति बढ़ाकर दाम घटाने की योजना पर भी काम कर रही है। भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारिता विपणन महासंघ (नेफेड) ने आज पाकिस्तान, ईरान, चीन और मिस्र से आयात के लिए निविदा भी जारी कर दी। हालांकि चीनी प्याज के आयात के संदर्भ में सरकार ने कहा है कि उसका स्वाद भारतीय प्याज जैसा नहीं है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने शुक्रवार को प्याज उत्पादक राज्यों के कृषि सचिव व कृषि मंत्रियों की बैठक बुलाई है, वहीं गुरुवार को खाद्य मंत्री के वी थॉमस कृषि मंत्री पवार से मुलाकात करेंगे। कैबिनेट सचिव भी इस मसले पर 25 अक्टूबर को बैठक कर सकते हैं। सरकार के कड़े रुख के बावजूद दिल्ली, पिंपलगांव, इंदौर और बेंगलूर में आज प्याज की कीमतों में तेजी का रुख रहा जबकि हुबली, लासलगांव, महुआ और भोपाल में भाव गिर गए। सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के चलते भोपाल में महाराष्टï्र से हल्की गुणवत्ता वाले प्याज की आवक अचानक बढऩे से कीमतों में भारी कमी आई। कारोबारियों ने आगे भाव घटने के डर से इसे 15 से 20 रुपये किलोग्राम के हिसाब से ही बेच दिया। नेफेड द्वारा जारी निविदा में कहा गया है कि पाकिस्तान, ईरान, चीन और मिस्र से प्याज का आयात कर इसकी आपूर्ति नई दिल्ली में लॉरेंस रोड स्थित नेफेड के भंडारगृह पर करनी होगी। निविदा में नेफेड ने ताजा गुणवत्ता वाले बेहतर प्याज की मांग की गई है। जल्द आपूर्ति के लिए कुछ जांच में रियायत भी दी गई है। पाकिस्तान, ईरान और चीन के प्याज की लागत करीब 200 डॉलर से 250 डॉलर प्रति टन (12318 से 15397.5 रुपये प्रति टन के आधार पर) होगी, जबकि मिस्र के प्याज की लागत 350 डॉलर प्रति टन (21,556.50 रुपये प्रति टन) होगी। भारतीय प्याज का निर्यात मूल्य 900 डॉलर (55,431 रुपये प्रति टन) टन है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर है। संयुक्त सचिव कृषि संजीव चोपड़ा ने कहा कि दिल्ली समेत अन्य राज्यों द्वारा कृषि उपज विपणन समिति कानून में संशोधन न किए जाने से जमाखोरी बढ़ रही है, जिससे कीमतों में तेजी को बल मिल रहा है। राष्टï्रीय बागवानी एवं अनुसंधान विकास प्रतिष्ठïान के आंकड़ों के अनुसार आज दिल्ली की आजादपुर मंडी में प्याज का अधिकतम थोक भाव आज 500 रुपये बढ़कर 6,500 रुपये, इंदौर में 300 रुपये बढ़कर 5,500 रुपये, पिंपलगांव में 125 रुपये बढ़कर 5,825 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इन मंडियों में प्याज की आवक में भी कमी देखी गई। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: