10 अक्टूबर 2013
एफएमसी ने भेजा एनएसईएल को नोटिस
एनएसईएल मामले में एक्शन तेज हो गया है। एनएसईएल के वाइस प्रेसिडेंट अमित मुखर्जी की गिरफ्तारी और जिग्नेश शाह के एमसीएक्स-एसएक्स बोर्ड से इस्तीफा देने के बाद अब एफएमसी ने एनएसईएल को कारण बताओ नोटिस दिया है।
एफएमसी ने अपनी नोटिस में ये भी कहा है कि जिग्नेश शाह को एनएसईएल में चल रही गड़बड़ी की जानकारी थी। एनएसईएल बोर्ड, फाइनेंशियल टेक मैनेजमेंट, आईबीएमए और लेनदारों की मिलीभगत साफ जाहिर हो रही है।
एफएमसी का कहना है कि फाइनेंशियल टेक के मैनेजमेंट को डिफॉल्ट करने वाले सदस्यों के बारे में पता था। एनएसईएल में गैर-कानूनी और अनियमित गड़बड़ियों के लिए 3 डायरेक्टर जिम्मेदार हैं। वहीं आईबीएमए को फायदा पहुंचाने के लिए देनदारों से बड़ी मात्रा में पैसा लिया गया। एनएसईएल ने मार्जिन मनी का इस्तेमाल कारोबारी जरूरतों को पूरा करने में किया है।
एफएमसी के मुताबिक एनएसईएल बोर्ड ने सिक्योरिटी गारंटी फंड के पैसे से वित्तीय जरूरतों को पूरा किया है। साथ ही निवेशकों का पैसा अंजनी सिन्हा की पत्नी की कंपनी में लगाया गया।
एनएसईएल को मिले नोटिस में जो बातें सामने आई हैं उसने जानकारों को भी चौंका दिया है। बीएसई की सदस्य दीना मेहता के मुताबिक एनएसईएल में मार्जिन मनी का इस्तेमाल एक तरह का आपराधिक षडयंत्र है और इससे निवेशकों का भरोसा काफी कम हुआ है। (Hindi>moneycamtorl.com)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें