कुल पेज दृश्य

07 अक्तूबर 2013

एनएसईएल के एसेट बेचने पर रोक: बॉम्बे हाईकोर्ट

नेशनल स्पॉट एक्सचेंज (एनएसईएल) ई-सीरीज मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि कोर्ट या एफएमसी के निर्देश के बिना एनएसईएल का एसेट नहीं बेचा जाएगा। इसके अलावा कोर्ट ने एफएमसी और ईओडब्ल्यू से अब तक की गई कार्रवाई के बारे में भी जानकारी मांगी है। एफएमसी को 1 अप्रैल 2013 तक किए गए भुगतान का ब्यौरा कोर्ट को सौंपना होगा। ई-सीरीज और पेयर्ड कॉन्ट्रैक्ट्स का लेन-देन एफएमसी की निगरानी में किया जाएगा। एफएमसी और ईओडब्ल्यू को एनएसईएल के खातों की जांच पर निगरानी रखने का अधिकार दिया गया है। निवेशक के सोने की डिलिवरी मांगने पर एफएमसी को बताना होगा। (Money.cantorlc.om)

कोई टिप्पणी नहीं: