16 अक्तूबर 2013
गेहूं का एमएसपी 1,450 रुपये घोषित होने की संभावना
आर एस राणा नई दिल्ली | Oct 16, 2013, 00:04AM IST
सीएसीपी की सिफारिश से दोगुनी वृद्धि हो सकती है गेहूं के एमएसपी में
रबी विपणन सीजन 2014-15 के लिए केंद्र सरकार गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 1,450 रुपये प्रति क्विंटल तय कर सकती है।
कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) ने गेहूं के एमएसपी में केवल 50 रुपये की बढ़ोतरी की सिफारिश कर दाम 1,400 रुपये प्रति क्विंटल तय करने की सिफारिश की थी लेकिन इसके उलट कृषि मंत्रालय ने एमएसपी में 100 रुपये की बढ़ोतरी की सिफारिश की है।
चुनावी वर्ष को देखते हुए केंद्र सरकार किसानों को नाराज नहीं करना चाहती इसलिए कृषि मंत्रालय की सिफारिशों को तरजीह दिए जाने की संभावना है। कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिजनेस भास्कर को बताया कि 17 अक्टूबर को प्रस्तावित कैबिनेट कमेटी की बैठक में विपणन सीजन 2014-15 के लिए रबी फसलों के एमएसपी पर फैसला हो सकता है।
कृषि मंत्रालय की सिफारिशों के आधार पर गेहूं का एमएसपी 100 रुपये बढ़ाकर 1,450 रुपये प्रति क्विंटल तय करने का प्रस्ताव किया गया है जबकि अन्य रबी फसलों चना, सरसों, मसूर, जौ और सनफ्लावर के एमएसपी में बढ़ोतरी सीएसीपी की सिफारिशों के आधार पर करने का प्रस्ताव है।
उन्होंने बताया कि सीएसीपी ने गेहूं का भंडार ज्यादा होने का हवाला देकर रबी विपणन सीजन 2013-14 के लिए गेहूं का एमएसपी नहीं बढ़ाने की सिफारिश की थी, लेकिन कृषि मंत्रालय की सिफारिशों से एमएसपी में 65 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई थी।
उन्होंने बताया कि रबी दलहन की प्रमुख फसल चना के एमएसपी में सीएसीपी ने 100 रुपये की बढ़ोतरी का दाम 3,100 रुपये प्रति क्विंटल तय करने की सिफारिश की है।
हालांकि कृषि मंत्रालय ने इसके एमएसपी में भी 200 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की सिफारिश की थी लेकिन अंतिम नोट में सीएसीपी की सिफारिश को शामिल किया गया है। इसी तरह से मसूर के एमएसपी में सीएसीपी ने 50 रुपये बढ़ाकर 2,950 रुपये प्रति क्विंटल तय करने की सिफारिश की है। हालांकि कृषि मंत्रालय ने इसके एमएसपी में भी 200 रुपये की बढ़ोतरी की सिफारिश की थी।
उन्होंने बताया कि रबी तिलहनों की प्रमुख फसल सरसों के एमएसपी में सीएसीपी ने 50 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 3,050 रुपये प्रति क्विंटल तय करने की सिफारिश की है। हालांकि कृषि मंत्रालय सरसों के एमएसपी में भी 150 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की सिफारिश की थी लेकिन अंतिम नोट में सीएसीपी की सिफारिशों को शामिल किया गया है।
रबी सीजन में मोटे अनाजों की प्रमुख फसल जौ और तिलहन की फसल सनफ्लावर के एमएसपी में बढ़ोतरी की सिफारिशों पर सीएसीपी और कृषि मंत्रालय की राय समान है। जौ के एमएसपी में दोनों ने 120 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 1,100 रुपये प्रति क्विंटल तय करने की सिफारिश की गई है। सनफ्लॉवर के एमएसपी को 200 रुपये बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति क्विंटल तय करने की सिफारिश की है। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें