30 अक्तूबर 2013
विज्ञापन विदेशी प्याज के आयात में कीमत बनी बड़ी बाधा
विपरीत हाल - घरेलू भाव से ज्यादा कीमत पर प्याज आयात की बिड मिली
उम्मीद - मौसम साफ होने से प्रमुख उत्पादक राज्यों की मंडियों में प्याज की आवक बढऩे लगी हैं। ऐसे में आगामी दिनों में प्याज की कीमतों में और भी गिरावट आने की संभावना है।
50 रुपये के भाव पर आयात के ऑफर मिले हैं नेफेड को
58 रुपये प्रति किलो लागत आएगी विदेशी प्याज की दिल्ली में
45 रुपये के उच्चतम भाव पर बिक रही है प्याज मंडियों में
नेफेड ने प्याज के आयात की निविदा पर फैसला फिलहाल टाला
आयातित प्याज महंगा होने की वजह से सरकारी संस्था नेफेड ने प्याज आयात करने का फैसला टाल दिया है। नेफेड को 50 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज आयात के लिए निविदा प्राप्त हुई हैं जबकि उत्पादक मंडियों में प्याज के दाम घटकर 40 से 45 रुपये प्रति किलो रह गए हैं।
नेफेड के चेयरमैन बिजेंद्र सिंह ने बिजनेस भास्कर को बताया कि प्याज आयात के लिए निगम को पांच निविदा मिली हैं, जिनमें दो निविदा ही निगम की शर्तों को पूरा कर रही थीं। इन कंपनियों ने मुंबई पहुंच 50 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज आयात के लिए ऑफर दिया है।
यह प्याज दिल्ली पहुंच 57 से 58 रुपये प्रति किलो होगा, जबकि घरेलू मंडियों महाराष्ट्र की नासिक और राजस्थान की अलवर तथा खैरथल में प्याज के दाम घटकर मंगलवार को 40 से 45 रुपये प्रति किलो रह गए हैं। ऐसे में ऊंचे भाव में प्याज के आयात का कोई औचित्य नहीं बनता। हालांकि नेफेड अगले दो-तीन दिन घरेलू बाजार में प्याज की कीमतों की समीक्षा करेगी।
मुंबई स्थित नेफेड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निगम को मिली निविदा में आयातकों ने 50 रुपये प्रति किलो की दर का भाव ऑफर किया है जबकि मौसम साफ होने से प्रमुख उत्पादक राज्यों की मंडियों में प्याज की आवक बढऩे लगी हैं।
ऐसे में आगामी दिनों में प्याज की कीमतों में और भी गिरावट आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी प्याज की कीमतों में तेजी कोई है क्योंकि इससे पहले नेफेड को 40 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज आयात के लिए निविदा प्राप्त हुई थीं।
गुजरात ओनियन कंपनी के प्रबंधक सुरेंद्र साहनी ने बताया कि आजादपुर मंडी में सप्ताहभर में प्याज की थोक कीमतों में करीब 400 से 500 रुपये प्रति 40 किलो की गिरावट आई है। मंगलवार को मंडी में प्याज के दाम घटकर 1,200 से 2,200 रुपये प्रति 40 किलो रह गए। प्याज की आवक आजादपुर मंडी में मंगलवार को करीब 60 ट्रक की हुई तथा राजस्थान से आवक बढ़कर 4,000 कट्टे (60 किलो) की हुई।
वर्ष 2012-13 में देश में प्याज की पैदावार 163 लाख टन होने का अनुमान है जो वर्ष 2011-12 के 175 लाख टन से थोड़ा कम है। नेफेड के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2013-14 की पहली छमाही (अप्रैल से सितंबर) में प्याज के निर्यात में 28.48 फीसदी की गिरावट आकर कुल निर्यात 7.16 लाख टन का हुआ है। (Business Bhaskar.....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें