कुल पेज दृश्य

09 अक्टूबर 2013

एनएसईएल की जांच का दायरा बढ़ेगाः सूत्र

सूत्रों का कहना है कि मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) एनएसईएल मामले में अपनी जांच का दायरा बढ़ाने वाली है। एनएसईएल के सभी डिफॉल्टर, डायरेक्टर और प्रोमोटरों की प्रॉपर्टी की जांच होगी। अभी तक ईओडब्ल्यू ने सिर्फ बैंक अकाउंट, गोदामों और ब्रोकरों के दफ्तरों की तलाशी ली है। सूत्रों के मुताबिक एनएसईएल मामले में ईओडब्ल्यू अब पर्सनल बैंक और अकाउंट की जांच करेगा। अगर जरूरत पड़ी तो ईओडब्ल्यू संपत्ति भी जब्त करेगा। आपको बता दें कि एनएसईएल मामले में ईओडब्ल्यू ने फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज के हेडक्वॉर्टर, प्रोमोटरों के घर समेत 190 ठिकानों पर छापे डाले थे। वहीं एनएसईएल के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अब तक ईओडब्ल्यू के सामने पेश नहीं हुए हैं। ईओडब्ल्यू को अब तक अंजनी सिन्हा का इंतजार है। (Hindi.Moneycantrol.com)

कोई टिप्पणी नहीं: