25 अक्तूबर 2013
निर्यात की खातिर गेहूं के एमईपी में कटौती संभव
आर एस राणा नई दिल्ली | Oct 25, 2013, 00:03AM IST
260 डॉलर प्रति टन तक घट सकता है एमईपी
300 डॉलर न्यूनतम निर्यात मूल्य है गेहूं का
सीसीईए की अगली बैठक में प्रस्ताव पर फैसला होगा : अधिकारी
अंतरराष्ट्रीय बाजार के मूल्य स्तर के अनुरूप निर्यात कीमत लाने के लिए केंद्र सरकार गेहूं के न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) में कटौती कर सकती है। गेहूं के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एमईपी घटाकर 260 से 270 डॉलर प्रति टन करने का प्रस्ताव है जबकि इस समय एमईपी 300 डॉलर प्रति टन है।
खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिजनेस भास्कर को बताया कि गेहूं की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में कम है जबकि एमईपी ज्यादा होने से निर्यात के सौदे नहीं हो पा रहे हैं।
सार्वजनिक कंपनियों द्वारा हाल ही में गेहूं निर्यात के लिए मांगी गई निविदा में 260 से 267 डॉलर प्रति टन का भाव मिला था, लेकिन एमईपी से नीचे दाम होने की वजह से सभी निविदा खारिज कर दी गई थीं। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गेहूं को प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए एमईपी में कटौती करने का प्रस्ताव है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गेहूं के दाम 260 से 275 डॉलर प्रति टन चल रहे हैं। इसलिए इसके एमईपी को 300 डॉलर प्रति टन से घटाकर 260 से 270 डॉलर प्रति टन करने का प्रस्ताव है। इस फैसला आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की आगामी बैठक में होने की संभावना है।
गेहूं की निर्यातक फर्म के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अर्जेंटीना में मौसम प्रतिकूल चल रहा है जिससे गेहूं के उत्पादन में कमी आने की आशंका है। इसीलिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में सप्ताहभर में गेहूं की कीमतों में सुधार आया है। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड (सीबॉट) में गेहूं की कीमतें बढ़कर 7.1 डॉलर प्रति बुशल से ऊपर हो गई हैं।
सीसीईए ने आठ अगस्त को भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के गोदामों से 20 लाख टन गेहूं के निर्यात की अनुमति दी गई है लेकिन अभी निर्यात शुरू भी नहीं हो पाया है।
निर्यात के लिए सार्वजनिक कंपनियां एक बार निविदा आमंत्रित कर चुकी है तथा दूसरी निविदा आगामी सप्ताह में आने की संभावना है। इससे पहले सरकार ने केंद्रीय पूल से 45 लाख टन गेहूं के निर्यात की अनुमति दी थी जिसमें से करीब 42 लाख टन गेहूं का ही निर्यात हुआ है जिसकी कीमत करीब 7,000 करोड़ रुपये है।
केंद्रीय पूल में पहली अक्टूबर को 361 लाख टन गेहूं का स्टॉक मौजूद है जो तय मानकों 110 लाख टन बफर के मुकाबले ज्यादा है। चालू रबी विपणन सीजन 2013-14 में भारतीय खाद्य निगम केवल 250 लाख टन गेहूं की ही खरीद एमएसपी पर की है। (Business Bhaskar.....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें