30 अक्तूबर 2013
सरकार ने आयातित सोने पर शुल्क मूल्य बढ़ाया
त्योहारी मौसम में घरेलू बाजार में सोने की आपूर्ति कम होने के बीच सरकार ने आज सोने की वैश्विक कीमत के मुताबिक इस पर आयात शुल्क बढ़ाकर 442 डॉलर प्रति 10 ग्राम कर दिया।
सोने का शुल्क मूल्य पिछले पखवाड़े 418 डॉलर प्रति 10 ग्राम था। शुल्क मूल्य के आधार पर वास्तविकता से कम का बिल पेश करने की प्रक्रिया पर लगाम लगाने के लिए सीमा शुल्क का निर्धारण किया जाता है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस संबंध में केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने एक अधिसूचना जारी कर दी है। हालांकि चांदी का आयात शुल्क मूल्य 699 डॉलर प्रति किलो पर अपरिवर्तित रखा गया है।
वैश्विक बाजार में सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखते हुए आयातित सोने के शुल्क मूल्य में संशोधन किया गया है। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें