कुल पेज दृश्य

24 अक्टूबर 2013

प्याज व आलू की भारी तेजी से दिवाली बाद ही मिलेगी राहत

प्याज का हाल- सितंबर में बारिश होने से नए प्याज की खुदाई प्रभावित प्याज - राजस्थान, एमपी और महाराष्ट्र में मौसम साफ हो गया है। प्याज की खुदाई में तेजी आई है। आगामी दिनों में राजस्थान, एमपी व महाराष्ट्र से आवक बढ़ेगी आलू - असमय की बारिश से पंजाब में आलू की नई फसल में देरी हुई है, जिससे दाम बढ़े हैं। पंजाब से नए आलू की आवक दस नवंबर के बाद बढ़ जाएगी आजादपुर मंडी में नए प्याज की आवक बढऩे से भाव में आई नरमी प्याज और आलू की ऊंची कीमतों से उपभोक्ताओं को दिवाली के बाद ही राहत मिल पायेगी। नवंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से नए प्याज की आवक बढ़ेगी, जिससे कीमतों में गिरावट आने की संभावना है। उधर, पंजाब से नए आलू की आवक दस नवंबर के बाद बढ़ जाएगी। गुजरात ओनियन कंपनी के प्रबंधक सुरेंद्र साहनी ने बताया कि सितंबर महीने के आखिर में हुई बारिश से नए प्याज की खुदाई प्रभावित हुई थी, जिसकी वजह से आवकों पर असर पड़ा। राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में मौसम साफ हो गया है तथा प्याज की खुदाई में तेजी आई है। इसीलिए बुधवार को दिल्ली की आजादपुर मंडी में राजस्थान की अलवर लाइन से करीब 3,000 क्विंटल नए प्याज की आवक हुई। साथ ही अन्य राज्यों महाराष्ट्र और कर्नाटक से करीब 60 ट्रक प्याज की आवक हुई। राजस्थान से नए प्याज की आवक बनने से बुधवार को आजादपुर मंडी में इसकी कीमतों में 200 रुपये की गिरावट आकर भाव 2,000 से 2,400 रुपये प्रति 40 किलो रहे। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में राजस्थान के अलवर और खैरथल के साथ ही मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से नए प्याज की आवक बढ़ेगी। वर्ष 2012-13 में प्याज की पैदावार 163 लाख टन होने का अनुमान है जो वर्ष 2011-12 के 175 लाख टन से थोड़ा कम है। नेफेड के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2013-14 की पहली छमाही में प्याज के निर्यात में 28.48 फीसदी की गिरावट आकर कुल निर्यात 7.16 लाख टन का हुआ है। बनवारी लाल एंड संस के प्रबंधक उमेश अग्रवाल ने बताया कि असमय की बारिश से पंजाब में आलू की नई फसल में देरी हुई है, जिसकी वजह से आलू के दाम बढ़े हैं। उन्होंने बताया कि दस नवंबर के बाद पंजाब के होशियारपुर और जालंधर से नए आलू की आवक बढ़ेगी, जिससे कीमतों में गिरावट आनी निश्चित है। बुधवार को आजादपुर मंडी में 110-115 ट्रक आलू की आवक हुई, जिसका भाव मंडी में 700 से 1,000 रुपये प्रति 50 किलो रहा। पहली अक्टूबर के बाद से आलू की थोक कीमतों में करीब 5 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है। आगरा कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन के अध्यक्ष सुदर्शन सिंघल ने बताया कि कोल्ड स्टोर में इस समय करीब एक करोड़ कट्टे (एक कट्टा-40 किलो) आलू का स्टॉक बचा हुआ है। उन्होंने बताया कि बिहार, पश्चिमी बंगाल और उड़ीसा में तूफान की वजह से आलू की फसल प्रभावित हुई है तथा इन राज्यों की मांग भी उत्तर भारत से बढ़ी है जिसकी वजह से कीमतों में तेजी आई है। लासलगांव में प्याज की आवक घटी नासिक - महाराष्ट्र में बेमौसमी बारिश होने की वजह से प्याज की खुदाई में बाधा आई। इससे स्थानीय मंडियों में आवक घट गई है। देश की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव में बुधवार को सिर्फ 510 क्विंटल प्याज की आवक हुई। पूरे नासिक जिले में 1950 क्विंटल आवक रही। महाराष्ट्र में आवक जनवरी के बाद ही बढऩे की संभावना है क्योंकि इस साल फसल लेट हो गई है। लासलगांव में प्याज की नीलामी 5972 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर हुई। नए प्याज की आवक 4400-4500 रुपये प्रति क्विंटल पर हुई। (Business Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: