कुल पेज दृश्य

10 अक्टूबर 2013

एनएसईएल मामले में जय बहुखंडी गिरफ्तार

नेशनल स्पॉट एक्सचेंज (एनएसईएल) मामले की जांच में पुलिस ने दूसरी गिरफ्तारी की है। पुलिस ने एनएसईएल के पूर्व असिस्टंट वीपी (मार्केट ऑपरेशंस) जय बहुखंडी को गिरफ्तार किया है। जय बहुखंडी एनएसईएल के गोदामों के कामकाज को देखते थे। गड़बड़ी सामने आने पर एनएसईएल ने जय बहुखंडी को पद से हटा चुका है। साथ ही, बुधवार को गिरफ्तार किए गए अमित मुखर्जी की कस्टडी भी पुलिस को मिल गई है। अमित मुखर्जी पर जाली रसीद जारी करने का आरोप है। वहीं, कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय भी एनएसईएल मामले में सक्रिय हो गया है। 45 दिन में एनएसईएल, एमसीएक्स, फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज पर रिपोर्ट बनाई जाएगी। इसमें सभी संबंधित पार्टियों के ट्रांजैक्शन और डायरेक्टर, ऑडिटर की भूमिका की जांच होगी। मामले की एसएफआईओ भी जांच कर सकता है। (Hindi>moneycantorl.com)

कोई टिप्पणी नहीं: