कुल पेज दृश्य

09 अक्टूबर 2013

रुपया 14 पैसे लुढ़का, 62 के करीब बंद

उम्मीद से बेहतर ट्रेड डेटा से रुपये को काफी सपोर्ट मिला है। शुरुआती कारोबार में करीब 0.75 फीसदी की कमजोरी के बाद रुपया काफी संभलने में कामयाब हुआ। और, आखिरकार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की गिरावट के साथ 61.93 पर बंद हुआ है। मूडीज का कहना है कि सितंबर के अच्छे ट्रेड आंकड़ों से आगे रुपये को और भी सपोर्ट मिलेगा। दिन के कारोबार में रुपया कुछ समय के लिए मजबूत भी हो गया था। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे की गिरावट के साथ 62.07 पर खुला, वहीं वहीं मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 61.78 के स्तर पर बंद हुआ था। एसएमसी कॉमट्रेड के रवि सिंह का कहना है कि आगे रुपये की चाल मजबूत ही बने रहने की उम्मीद है। दिसंबर के बाद डॉलर के मुकाबले रुपया 60 के आसपास आ सकता है। आगे रुपया 61.30-62.50 के दायरे में ही नजर आ रहा है। (Hindi>moneycantrol.com)

कोई टिप्पणी नहीं: