कुल पेज दृश्य

2103837

18 अक्टूबर 2013

कमोडिटी बाजारः एग्री में आगे क्या करें

एनसीडीईएक्स पर चना 1 फीसदी की गिरावट के साथ 3,000 रुपये के आसपास बंद हुआ है। सोयाबीन में जरूर तेजी दिखी है। एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन करीब 1 फीसदी की उछाल के साथ 3,600 रुपये के ऊपर बंद हुआ है। जीरे में दबाव बढ़ता जा रहा है। आज जीरा 2 फीसदी से ज्यादा गिरकर 12,370 रुपये पर बंद हुआ है। जीरे की एक्सपोर्ट डिमांड काफी कम हो गई है इस वजह से दबाव है। एनसीडीईएक्स पर सरसों का नवंबर वायदा करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 3,650 रुपये पर बंद हुआ है। साथ ही कैस्टर सीड 2 फीसदी की कमजोरी के साथ 3,700 रुपये के नीचे बंद हुआ है। इंडिया इंफोलाइन की निवेश सलाह सरसों एनसीडीईएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 3645, स्टॉपलॉस - 3611 और लक्ष्य - 3700 कैस्टर सीड एनसीडीईएक्स (नवंबर वायदा) : बेचें - 3710, स्टॉपलॉस - 3761 और लक्ष्य - 3620 एसएसजे फाइनेंस की निवेश सलाह चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 48000-47800, स्टॉपलॉस - 47200 और लक्ष्य - 49000/49500 लेड एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : खरीदें - 131.5, स्टॉपलॉस - 130 और लक्ष्य - 134 रुपये में उतार चढ़ाव का असर घरेलू बाजार में सोने-चांदी पर दिखा है। दिन के कारोबार में तेजी दिखाने के बाद सोने की चमक फीकी पड़ गई है। चांदी में भी पहले से कम तेजी दिख रही है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना सपाट होकर 29,540 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी मामूली गिरावट के साथ 48,100 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है। नायमैक्स पर क्रूड खुद को 100 डॉलर के ऊपर होल्ड कर रहा है। वहीं घरेलू बाजार में कच्चे तेल में 1 फीसदी की तेजी दिख रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1.25 फीसदी की उछाल के साथ 6,220 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस में 1 फीसदी की गिरावट आ चुकी है और इसका भाव 230 रुपये आ चुका है। बेस मेटल्स में आज तेजी आई है। एमसीएक्स पर कॉपर समेत सारे मेटल्स करीब 1 फीसदी तक उछल गए हैं। दरअसल चीन में जीडीपी के अच्छे आंकड़ों से लंदन मेटल एक्सचेंज पर मेटल को अच्छा सपोर्ट मिला है। एमसीएक्स पर कॉपर करीब 1 फीसदी चढ़कर 451.5 रुपये पर पहुंच गया है। एल्युमिनियम में 0.5 फीसदी, लेड में 0.9 फीसदी, निकेल में 1.7 फीसदी और जिंक में 1 फीसदी की मजबूती आई है। (Hindi>moneycantorl.com)

कोई टिप्पणी नहीं: