09 सितंबर 2008
अगस्त में ऑयल मील निर्यात बढ़कर तीनगुना
नई दिल्ली। भारत से ऑयल मील निर्यात में अगस्त महीने के दौरान तगड़ी बढ़त दर्ज हुई है। कारोबारी सूत्रों के मुताबिक इस साल अगस्त महीने के दौरान यहां से पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले करीब तीन गुना ज्यादा ऑयल मील का निर्यात हुआ। सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इं़िडया के ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस साल अगस्त महीने के दौरान करीब 420,634 टन ऑयल मील का निर्यात हुआ जबकि पिछले साल इस महीने के दौरान करीब 123,459 टन ऑयल मील का निर्यात हुआ था। आंकड़ों के मुताबिक इस साल अप्रैल से अगस्त महीनों के दौरान करीब 23 लाख टन ऑयल मील का निर्यात हुआ है जबकि पिछले साल इस अवधि के दौरान करीब 11 लाख टन ऑयल मील का निर्यात हुआ था। इस दौरान सोयामील के निर्यात में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है। अगस्त महीने के दौरान सोयामील निर्यात 205,890 टन रहा। इस क्रम में रैपसीड मील के निर्यात में भी इजाफा देखा जा रहा है। अगस्त महीने के दौरान करीब 149,999 टन रैपसीड मील का निर्यात हुआ है जबकि पिछले साल इस अवधि के दौरान करीब 41,375 टन रपसीड मील का निर्यात हुआ था। आंकड़ों के मुताबिक इस साल अप्रैल से अगस्त महीनों के दौरान करीब 502,155 टन रैपसीड मील का निर्यात हुआ। कारोबारियों के मुताबिक दरअसल खाद्य तेलों और तिलहनों का निर्यात नहीं हो पाने की वजह से ऑयल मील के निर्यात में तेजी से इजाफा हुआ है। साथ ही वैव्श्रिक बाजारों में मक्के और जौ जैसे पशुचारों में प्रयोग होने वाले खाद्यान्नों की कीमतें बढ़ने की वजह से ऑयल मील की मांग बढ़ी है। जिसका असर भारत से होने वाले ऑयल मील के निर्यात पर देखा जा रहा है। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें