एजेंसियां / नई दिल्ली September 17, 2008
हाजिर बाजार में ताजा आवक के मद्देनजर सोमवार की गिरावट को जारी रखते हुए घरेलू वायदा बाजार में मंगलवार को धनिया की कीमत में गिरावट दर्ज हुई।
नैशनल कमोडिटी एवं डेरिवेटिव एक्सचेंज में धनिया के सर्वाधिक सक्रिय अक्टूबर अनुबंध की कीमत 2.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,923 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। नवंबर अनुबंध की कीमत 1.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,886 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। व्यापारियों ने बताया कि सटोरियों की मुनाफावसूली के अलावा वायदा और हाजिर बाजार में अन्य मसालों की कीमत में कमजोरी के कारण भी कीमतें प्रभावित हुई। पिछले कारोबारी सत्र में धनिया चार प्रतिशत के निचले सर्किट को छू गया था। जीरे में कमजोरीअन्य मसालों में गिरावट के रुख का अनुपालन करते हुए नैशनल कमोडिटी एक्सचेंज में जीरा की वायदा कीमतों में गिरावट का रुख जारी रहा, जहां कारोबारियों ने जोरदार बिकवाली की। हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख ने भी यहां कीमतों को प्रभावित किया। जीरा का सर्वाधिक सक्रिय सितंबर अनुबंध की कीमत 2.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,860 रुपये प्रति क्विंटल हो गया, जो एनसीडीईएक्स में कारोबार के आरंभ में 10,670 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर तक लुढ़क गया था। अक्टूबर अनुबंध की कीमत भी एक प्रतिशत घटकर 10,758 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। सौराष्ट्र क्षेत्र में भारी बरसात के बीच आपूर्ति बढ़ने से भी कीमतों में गिरावट आई।घटी मिर्च की तेजीनैशनल कमोडिटी एवं डेरिवेटिव एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) में मंगलवार को मिर्च की वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज हुई। एनसीडीईएक्स में मिर्च के सर्वाधिक सक्रिय अक्टूबर अनुबंध की कीमत 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ 5,393 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। दिसंबर अनुबंध की कीमत भी 1.3 प्रतिशत घटकर 5,669 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। इस बीच देश के विशालतम मिर्च बाजार माने जाने वाले आंध्र प्रदेश के गुंटूर में मिर्च का हाजिर मूल्य 5,265.90 रुपये प्रति क्विंटल पर अपरिवर्तित रहा। (BS Hindi)
17 सितंबर 2008
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें